निशंक न्यूज।
उन्नाव। उन्नाव जिले के लोगों के लिये रविवार की सुबह बेहद खुशी की खबर लेकर आई। रविवार 20 जुलाई से यहां स्टेशन पर कानपुर दिल्ली के बीच की सबसे पसंदीदा वीवीआईपी गाड़ियों में एक शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। लिए राहत और गर्व की खबर है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को अब उन्नाव रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव मिल गया है। रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस के रुकने पर सांसद साक्षी महाराज ने इसका स्वागत किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद काफी समय से कर रहे थे प्रयास
बता दे कि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली इस प्रमुख गाड़ी के उन्नाव स्टेशन पर ठहराव के लिये सांसद साक्षी महाराज काफी समय से प्रयासरत थे उन्होंने उन्नाव के यात्रियों की इस मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाया था। सांसद के प्रस्ताव पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए शताब्दी एक्सप्रेस को उन्नाव में ठहराव देने की स्वीकृति प्रदान की।
उन्नाव स्टेशन पर दो मिनट का होगा ठहराव
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 12003 शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर शाम 4:21 बजे उन्नाव पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद आगे बढ़ेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 12004 सुबह 11:56 बजे उन्नाव पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि अब तक यह ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच कानपुर, फफूंद, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकती थी। अब उन्नाव इस वीआईपी ट्रेन के स्टॉपेज में शामिल हो गया है। इससे जिले के हजारों यात्रियों को राजधानी और देश की राजधानी के बीच तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प मिल सकेगा। सांसद साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उन्नाव के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।