सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोर लापरवाही नवजात बच्ची हुई चोरी

0
35

निशंक न्यूज

महेश सोनकर।

कानपुर

  • बच्ची चोरी होने से अस्पताल में मचा हड़कंप

सीसीटीवी में आरोपी महिला बच्ची को ले जाते दिखी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज यानी की 7अप्रैल2023 को नवजात शिशु को अज्ञात महिला टहलाने के बहाने ले गई परिजन जब तक कुछ समझ पाते आरोपी महिला बच्ची को लेकर मौके से फरार हो गई।

परिजनों को घटना की जानकारी होते ही सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित छीतेपुर भौती निवासी महेश कुमार किसान है। परिवार में पिता शिवप्रसाद मां किशना पत्नी सुषमा व उसकी दो बेटियां हैं। महेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार को पत्नी सुषमा की डिलेवरी घर पर हुई थी। डिलीवरी के बाद प्रसूता की तबियत खराब होने लगी तो उसे कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु सहित भर्ती कराया था। जहां एक अज्ञात महिला वहीं वार्ड में मिली जिसने बताया कि दूसरे वार्ड में उसकी देवरानी का आपरेशन हुआ है। देवरानी से न पटने की वजह से वह इस वार्ड में रुकी है। जिसके बाद महिला उनसे घुलमिल गई।

आज सुबह मां सुषमा देवी शिशु के साथ सो रही थी इस दौरान अज्ञात महिला ने मौका पाकर शिशु को टहलाने के बहाने चोरी करके भाग निकली। कुछ देर बाद परिजन उसे खोजने लगे। बच्ची के चोरी होने से मां जोर जोर से रोने लगी। वही रोने पीटने की आवाज सुनकर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा इसमें एक महिला बच्ची को चोरी करके ले जाते दिखी।

जानकारी मिलने पर कल्याणपुर थाने का फोर्स घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की महिला की तलाश कर रही है एसीपी विकास पांडे ने बताया कि सचेंडी निवासी महेश कुमार ने कल्याणपुर थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि एक अज्ञात महिला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नवजात शिशु को चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।जल्द ही जल्द ही महिला की गिरफ्तारी की जाएगी।