ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़12 सितम्बर। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की निरंतर निगरानी और स्थलीय निरीक्षण के फलस्वरूप सीएम ग्रिड फेज 1 की 7 सड़क अगले चार माह में चमाचम हो जाएंगी। शुक्रवार को एक बैठक कर नगर आयुक्त ने संबंधित ठेकेदारों को अगले 4 महीने का अल्टीमेट देते हुए दिन-रात काम करने की हिदायत भी दी है।
विश्व स्तरीय सड़क बनाने के लिये मिलकर करना होगा कामः नगर आयुक्त

शुक्रवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कल्याण सिंह हेबिटेट सेंटर में जल निगम, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, विद्युत विभाग निर्माण विभाग के साथ-साथ पैकेज-1 की सात सड़को के निर्माण के ठेकेदार मैसर्स कोणार्क कंस्ट्रक्शन एवं मैसर्स पीपीएस बिल्डर्स की मौजूदगी में प्रथम फेज (2023-24), द्वितीय फेज (2024-25) एवं तृतीय फेज (2025-26) के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना सीएम ग्रिड की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाने में एकजुट होकर काम करने की नसीहत दी।
रोज की जाएगी काम की समीक्षा, मौके पर रखी जाएगी नजर
सीएम ग्रिड की समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य अब तक संपन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी वर्षों के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों पर ठोस रणनीति तैयार करना था। नगर आयुक्त ने फेज-01 (वर्ष 2023-24) के अंतर्गत 7 सड़को की जानकारी लेते हुए कहा कि बरसात अब रुक गई है और सर्वोच्च प्राथमिकता पर निर्माण कार्यों को गति देना पहली प्राथमिकता है 7 सड़को के निर्माण के लिए उत्तरदायी मैसर्स कोणार्क कंस्ट्रक्शन एवं मैसर्स पीपीएस बिल्डर्स के प्रतिनिधियों को नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा अब रात दिन 24 घंटे 24/7 सीएम ग्रिड सड़को के निर्माण का कार्य होगा प्रतिदिन लगभग 70 मी कार्य की प्रगति की डेडलाइन होगी और उसकी समीक्षा स्वयं मेरे द्वारा रोज़ाना की जाएगी।
सभी विभाग समन्वय बनाकर करेंगे काम
नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में साफ़ कहा सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए नगर निगम के मुख्य अभियंता से संपर्क में रहे सीएम ग्रिड माननीय मुख्यमंत्री जिनका ड्रीम प्रोजेक्ट है इसमें उच्च कोटि की सड़क निर्माण में बार-बार सीवर, पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग को इस महत्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत चयनित सड़कों से विद्युत पोल और तारों को शिफ्ट करने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता जल निगम को अगले एक माह में संपूर्ण शहर का सीवर का सर्वे पूर्ण करके प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बाधक नहीं बनेंगे पानी-सीवर गैस पाइप लाइन के काम
बैठक में फेज-02 (वर्ष 2024-25) एवं फेज-03 (वर्ष 2025-26) के अंतर्गत प्रस्तावित सड़कों और निर्माण कार्यों की योजना इस प्रकार तैयार की जाए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की भूमिगत यूटिलिटी (जैसे पानी, सीवर, गैस पाइपलाइन अथवा केबल आदि) कार्य बाधक न बनें। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक निर्माण कार्य से पूर्व संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में खुदाई की आवश्यकता न पड़े। बैठक में नगर आयुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही अब रोज़ाना 7 सड़को के कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी
विकास की पहचान बनते हैं गुणवत्तापूर्ण व समय से किये गये कार्य
गुणवत्तापूर्ण और समयबद्धता के साथ किए गए निर्माण कार्य ही शहर के विकास की पहचान बनते हैं। सीएम ग्रिड परियोजना में किसी भी विभाग व ठेकेदार की लापरवाही या मानक से कम गुणवत्ता स्वीकार्य नहीं होगी। नगर निगम की जिम्मेदारी केवल सड़कों का निर्माण करना नहीं है बल्कि शहर की संपूर्ण यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखना है। अलीगढ़ शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।
रोज बनेगी 70 मीटर सड़क बनाने का लक्ष्य
सीएम ग्रिड की सड़कों में मानक गुणवत्ता से खिलवाड़ व प्रोजेक्ट पूरा करने में लेट लतीफी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी मैसर्स कोनार्क एसोसिएट और मैसर्स पीपीएस बिल्डर्स को 24 घंटे दिन और रात 24/7 निर्माण कार्य कराना होगा और प्रतिदिन 70 मी की प्रगति की डेडलाइन निर्धारित गयी है। निर्धारित मानक, गुणवत्ता और समय अवधि में प्रोजेक्ट नहीं पूरा होने पर नोटिस, अनुबंध निरस्त, और फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की प्रदेश स्तर पर कार्रवाई भी की जाएगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम से मुख्य अभियंता वीके सिंह अधिशासी अभियंता विजेंद्र पाल जल निगम से अधिशासी अभियंता सुनील सिंह, अधिशासी अभियंता शशांक अग्रवाल बीएसएनएल से मनोज कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह एवं विद्युत विभाग सेतु निगम बीएसएनल जल निगम नगर निगम के सहायक अभियंता और अवर अभियंता साइट इंजीनियर संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि मौजूद थे