वरिष्ठ पत्रकार मनीष निगम का निधन

निशंक न्यूज।

कानपुर। अमर उजाला कानपुर के वरिष्ठ उपसंपादक मनीष निगम का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार शाम लाजपत नगर स्थित निजी अस्पताल में निधन हो गया। करीब आठ माह से वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल और उनके घर पहुंच गए।

मनीष क्राइम बीट के जुझारू पत्रकार जाने जाते थे। उन्होंने अपनी पत्रकारिता जीवन की शुरूआत कानपुर शहर से की थी और कई वर्षों से अमर उजाला में कार्यरत थे। वह महोबा, औरैया और कानपुर देहात के ब्यूरो प्रभारी भी रहे। इस दौरान उन्होंने अपराध से जुड़ी कई बड़ी खबरें भी ब्रेक कीं। उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक हस्तियों, पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की है।

कानपुर प्रेस क्लब को महामंत्री व लंबे समय तक अमर उजाला के चीफ रिपोर्टर रहे शैलेश अवस्थी का कहना है मनीष हमेशा नई व खोजी खबर लाने के लिये आतुर रहते थे और वह मीटिंग में भी बसे खबर के नए ऐंगिल की चर्चा करते थे। वह फील्ड पर भी खामोश रहने के साथ ही ईमानदारी से पत्रकारिता करने पर भरोसा रखते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में लंबे समय तक क्राइन रिपोर्टिंग ही की। उनके असमय जाने से युवा व कुछ सीखने वाले पत्रकारों को भारी नुकसान हुआ है ईश्वर उन्हें चरणों में स्थान दे। कानपुर प्रेस क्लब संकट की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

कानपुर प्रेस क्लब के मंत्री शिवराज साहू अपने वरिष्ट साथी मनीष निगम के असमय निधन की जानकारी पर भावुक हो गए। इनका कहना था कि मनीष जी ने पत्रकारिता में उन्हें बहुत कुछ सिखाया। वह हमेशा युवा पत्रकारों का उत्साह बढ़ाते थे। कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेयी ने कहा कि हमेशा शांत रहने वाले व बड़ों का सम्मान कर कुछ सीखने का प्रयास करने वाले मनीष निगम का असमय जाना पत्रकारों के लिये बड़ी हानि है। उनकी याद में कानपुर प्रेस क्लब कार्यालय में सोमवार 15 दिसंबर को दोपहर एक बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *