ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़। आरटीओ में ड्राइविंट की टेस्टिंग के नाम पर किये जा रहे खेल की आज आरटीओ के सामने ही पोल खुल गई। अपने सामने ड्राइविंग टेस्टिंग के नाम पर किये जाने फर्जीवाड़े को अपने सामने देख नाराज हुए आरटीओ ने गुस्साकर कहा कि यह क्या नौटंकी है। संभागीय परिवहन अधिकारी के सामने यह भी बात सामने आई की टेस्टिंग के नाम पर इस टेस्ट को पास कराने वाला मुंहमांगी रकम ले रहा था।
बताते चलें कि पिछले काफी दिनों से अलीगढ़ के संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग टेस्ट पास कराने के नाम पर खेल होने की बात सामने आ रहीं थीं। यह भी कहा जा रहा था कि कार्यालय के सामने स्थित एक बिल्डिंग में स्थित दस नंबरी के अड्डे में पैसे जमा करने के बाद बाकायदा एक रसीद पर कोड वर्ड लिख दिया जाता है जिसके आधार पर नौसिखियों को भी ड्राइविंग टेस्ट पास करा दिया जाता जिसके आधार पर वह भारी वाहन चलाने का भी लाइसेंस हासिल कर लेते हैं। पिछले दिनों कुछ मामले ऐसे भी सामने आए जिसमें नौसिखिया गाड़ी चालक मार्ग दुर्घटना का कारण बने।
आरटीओ में चल रहे खेल की लगातार शिकायते आने को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गंभीरता से लिया। इसके बाद डीएम के निर्देश पर गुरुवार की सुबह करीब सवा नौ बजे आरटीओ दीपक शाह स्वयं आईटीआई स्थित ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर पहुंचे। यहां खुलेआम एक साथ चार नौसिखियोॅ को ट्रैक पर बिना वाहन चलाएं ड्राइविंग टेस्ट पास कराते देख आरटीओ अलीगढ़ दीपक शाह अचंभित हो गए और नाराजगी जताने के साथ ही चिल्लाते हुए कहा मिस्टर यह क्या नौटंकी है एक बार में एक साथ चार लोगों को बिना कार चलाये टेस्ट पास करा रहे हो तुम्हें शर्म नहीं आती।
पैसा लेकर ड्राइविंग टेस्ट पास कराते हैं दलाल
बताया गया है कि आरटीओ ने तुरंत गुरु ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर लिखी हुई कार को रुकवा कर कार में बैठे सभी पाॅच लोगों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। कार की ड्राइविंग सीट पर तथा कार के पीछे बैठे तीन लोगों सहित चारों लोगों ने बताया कि वह चार पहिया परमानेंट वाहन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देने आये है। उन्हें कार चलाना बिल्कुल भी नहीं आता है। रिश्वत देकर वाहन ड्राइविंग टेस्ट पास करवा रहे है।उनमें से एकआवेदक ने आरटीओ को बताया कि उसने बिना कार चलाये ड्राइविंग टेस्ट पास कराने के लिए दलाल को ₹5000 दिए हैं। शेष तीन लोगों ने बताया कि उनके पिता द्वारा दलाल के माध्यम से उनका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दिया था । उन्हें नहीं पता कि उनके पिता ने दलाल को कितने रुपए दिए है । दलाल के कहने पर वह जहां पर टेस्ट देने आये है उन्हें कार चलना बिल्कुल भी नहीं आता। आरटीओ ने ड्राइविंग सीट के पास वाली सीट पर बैठे हुए युवक से पूछा कि तुम किसके इशारे पर यह सब कर रहे हो। तुम्हारा नाम क्या है उस युवक ने अपना नाम संजू उर्फ बच्चू सिंह बताते हुए कहा कि वह गुरु ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्कूल में ड्राइवर के पद पर नौकरी करता है संभागीय निरीक्षक अनुराग वर्मा से उसके मालिक के संबंध हैं। मालिक के कहने पर ही वह रोजाना नौसिखियों को बिना कार चलाये वाहन ड्राइविंग टेस्ट पास करा रहा है।
कार के बोनट पर लिखा था ट्रेनिंग स्कूल का नाम
बताया गया है कि जिस गाड़ी से टेस्ट कराया जा रहा था सफेद रंग की कार संख्या यूपी 81 बी आर 9511 इंजन के बोनट पर गुरु ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अलीगढ़ लिखा हुआ था। संभागीय निरीक्षक के खास गुर्गे संजू द्वारा गुरु ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अलीगढ़ लिखी हुई कार के दोनों ओर ब्रेक लगे थेl कार की ड्राइविंग सीट पर बेल्ट लगवाकर आवेदक को बैठाकर बिना कार चलाएं ट्रैक पर कार चलाने का टेस्ट पास करा देता था। ट्रैक के चारों ओर बैरियर लगे हुए थे। कार चलाने का टेस्ट देने वाले को एक लिमिट स्पीड पर ट्रैक पर कार को चलाकर टेस्ट पास करना होता था। 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ आए थे 4 जुलाई को ट्रैक के चारों ओर लगे बैरियर को हटाकर हेलीपैड बनाया गया था इसी ट्रैक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का हेलीकॉप्टर उतरा था उनके जाने के बाद भी हटाये गई बैरियर को पुनः ट्रैक पर अभी नहीं लगाया गया लेकिन खुल्लम खुल्ला बैरियर लगाए बिना ही ट्रैक पर से कार टेस्ट लेना शुरू कर दिया।
आरटीओ को मिली रसीद की दो छायाप्रति
जानकारों का कहना है कि मौके पर आरटीओ अलीगढ़ दीपक शाह को 30– 35 आवेदकों की ऑनलाइन फीस जमा करने वाली रसीद की दो दो छाया प्रति मिली जिन पर संभागीय निरीक्षक अनुराग वर्मा के गुर्गौ के कोड वर्ड अंकित थे। मौके पर किसी भी आवेदक की पत्रावली नहीं मिली रिश्वत वाली पत्रावलियों को संबिधत निरीक्षक के गुर्गे शाम को संभागीय निरीक्षक के पास लाते थे। रिश्वत वालों का खानापूर्ति वाला टेस्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक ले लिया जाता था तथा बिना रिश्वत वाले आवेदनों का टेस्ट दोपहर 2 से 4 बजे तक लिया जाता है बिना रिश्वत देने वाले आवेदक से कहा जाता था कि वह खुद अपनी -अपनी कार लेकर आए उसी से टेस्ट लिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री- परिवहन मंत्री से की गई थी शिकायत
इस बात को पूर्व में भी समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था तथा ट्वीट तथा ई-मेल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन मंत्री दयाशंकर प्रमुख सचिव परिवहन विभाग अमित गुप्ता कमिश्नर परिवहन विभाग बृजेश कुमार सिंह सहित अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को भी समय-समय पर अवगत करा दिया गया था किंतु खुल्लम-खुल्ला रिश्वत लेकर नौसिखियों का परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाना ब्रदर्सपुर जारी था।