मौके से चालक ट्रक लेकर हुआ फरार
ग्रामीणों ने दिबियापुर मार्ग किया जाम
निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी
औरैया के दिबियापुर मार्ग पर सोमवार की रात कंचौसी मोड़ के निकट स्कूटी से घर जा रहे किसान को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और दिबियापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी व कई थानों की फोर्स पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वही नाराज लोगों को किसी तरह समझाया।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सुजानपुर गांव निवासी रवि पुत्र रामाधार खेती मजदूरी करता था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे दिबियापुर मार्ग से स्कूटी से अपने घर जा रहा था। तभी कंचौसी मोड़ के पास ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारकर रवि को रौंद दिया। जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर लकड़ी आदि एकत्रित कर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए । मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस कप्तान व अन्य थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई । वही पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुआवजे व चालक की गिरफ्तारी वह मौके पर जिला अधिकारी को बुलाए जाने की मांग पर टिके रहे।
मामले पे पुलिस का क्या कहना
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए यातायात काबू में कर लिया गया है ।