आलोक ठाकुर
मतदाता शुद्धीकरण के नाम पर बीएलओ द्वारा लोगों के नाम मतदाता सूचीस से काटने की सूचनाओं के बाद समाजवादी पार्टी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में शामिल कराने और मामूली त्रुटि पर इनके नाम हटाने से बचाने के लिये अभियान शुरू कर दिया है। बीएलओ से अलग हटकर सपाईयों द्वारा गली-गली कैंप लगाकर मतादाता फार्म भरवाए जा रहे हैं। सपा को फोकस मलिन बस्तियों तथा पिछड़े वर्ग के इलाकों पर ज्यादा रहेगा। इस अभियान को और गति देने की तैयारी की गई है।
पूरी तैयारी से लगाए जा रहे जागरूकता शिविर
एसआईआऱ के नाम पर पिछड़े इलाकों तथा मलिन बस्तियों ने रहने वालों के नाम न काटे जा सकें इसके लिये बस्तियों व घने इलाकों में लगाए जा रहे शिविरों में सपाई पूरी तैयारी के साथ बैठ रहे हैं। शिविर में कंप्यूटर के जानकार लोगों की टीम लैपटाप लेकर बैठती है। जिनके पास वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी रहती है और पिछले चुनाव की भी ताकि अगर माता-पिता के नाम की जरूरत पड़े तो 2003 की मतदाता सूची ने क्रमांक संख्या तथा मतदान केंद्र के आधार पर इस कमी की पूरा कर बस्तियों में रहने वालों के फार्म पूरी तरह से भरकर इन्हें पूरा किया जा सके। यह फार्म भरने पर अगर बीएलओ कोई खेल करता है तो उसे इस फार्म से दूर किया जा सकता है।
सर्वाधिक दिक्कत व्याहता महिलाओं के सामने
शिविर में आ रहे लोगों में सबसे ज्यादा समस्या व्याहता महिलाओं के सामने आ रही है। इनका कहना था कि बीएलओ द्वारा वर्ष 2003 की मतदाता सूची दिखाई नहीं जाती और उन लोगों के पास यह सूची है नहीं। वह लोग पिछले कुछ चुनाव से अपनी ससुराल में वोट डाल रही हैं लेकिन अब सत्यापन के नाम पर बीएलओ उनके माता- पिता के आधार नंबर के साथ ही यह भी बताने को कह रहे कि उनके माता-पिता किस विधानसभा क्षेत्र के किस मतदान केंद्र पर वोट डालते रहे हैं और मतदाता सूची में उनका क्रमांक नंबर क्या है जो बता पाना उनके लिये संभव नहीं हो पा रहा माता-पिता का आधार कार्ड दिखाने के बाद भी उन्हें चेतावनी दी जा रही है फार्म अधूरा होने के कारण उनका नई मतदाता सूची में नाम होना मुश्किल हो सकता है। ऐसी तमाम महिलाएं शिविर में पहुंच रही हैं जिनका मायका ससुराल दूसरे जनपद अलावा अथवा कानपुर में ही दूसरे विधानसभा क्षेत्र में हैं लेकिन बीएलओ माता-पिता के 2003 की मतदाता सूची अथवा मतदाता क्रमांक संख्या के नाम पर उनका फार्म भरने में आना कानी कर रहे हैं।
शिविर में उमड़ रही भीड़
मंगलवार को ऐसा ही एक शिविर कानपुर नगर व देहात के एसआईआर प्रभारी पूर्व सांसद राजाराम पाल की मौजूदगी में सपा नेता अधिवक्ता सुभाष द्विवेदी की अगुवाई में किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र के परमपुरवा में लगाया गया जहां सैंकड़ों लोग अपना मतदाता फार्म लेकर पहुंचे। इनका कहना था कि बीएलओ हर बार फार्म में कोई न कोई कमी बताकर लौटा रहे हैं। इनमें कई ऐसे भी थे जो पहली बार मतदाता बनना चाहते थे। शिविर के आयोजक सपा नेता अधिवक्ता सुभाष द्विवेदी ने कहा कि केवल दूसरे क्षेत्र में मायका होने अथवा किसी को माता-पिता का मतदान केंद्र अथवा मतदाता संख्या न होने के नाम पर नई मतदाता सूची से उनका नाम न कट सके इसलिये हर विधानसभा क्षेत्र की मलिन वस्तियों अथवा जहां कम पढ़े लोग रहते हैं उन क्षेत्रों को फोकस कर मतदाता जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता बने किसी का नाम बेवजह एसआईआर के नाम पर काटा न जा सके। पार्टी के लोगों द्वारा जगह-जगह जागरूकता लाने के लिेय शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में मौजूद युवाओं की टीम कमियां पूरी कर फार्व-6 को पूरा कर रही है ताकि ज्यादा ज्यादा लोग जागरूक होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकें। ऐसे शिविरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
