बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त फौजी की मौत

0
42

निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी

 चित्रकूट में  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर रुप से घायल है। फौजी अपनी बहन को लेकर रिश्तेदारी में निमंत्रण करने बाइक से जा रहे थे। भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चढ़कर जैसे ही टोल प्लाजा के आगे पहुंचे तो कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार कर भाग गया ।फिलहाल वाहन के चिन्हित नहीं किया जा सका है। यह घटना भरतकूप थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के 6.4 किलोमीटर पर हुई।      

क्या है पूरा मामला

कर्वी कोतवाली के बनकट के रहने वाले 45 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी महेश कुमार बुधवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे अपनी बहन को लेकर रिश्तेदारी में निमंत्रण करने बाइक से जा रहे थे। भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में चढ़कर जैसे ही टोल प्लाजा के आगे पहुंचे तो कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार कर भाग गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में पेट्रोलिंग कर रही सुरक्षा टीम ने पूर्व फौजी व  उसकी बहन को यूपीडा के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद फौजी महेश की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही भरतकूप थानाध्यक्ष सूबेदार सिंह बिंद ने बताया कि घायल बहन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। और पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुट गई है ।