शातिर लुटेरों को रावतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
52

महेश सोनकर ।

निशंक न्यूज।

कानपुर

लूट जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए लुटेरे कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा करती है तो दूसरी घटना करते हुए लुटेरे फिर पुलिस की चुनौती देते दिखाई देते हैं।वहीं पुलिस भी अपने सारे तंत्र लगा कर इन्हे सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

इसी तरह रावतपुर पुलिस लूट के एक मामले में कई महीनों से लुटेरों की तलाश में हाथ पांव मार रही थी कि अचानक पुलिस को अपने खास सूत्र के माध्यम से लुटेरों के बारे में जानकारी मिली कि जनवरी माह में ब्रह्मदेव चौराहे के पास से एक युवक के साथ जो मोबाइल लूट हुई थी उस लूट के अभियुक्त दलहन रोड से गुजरने वाले हैं।

यह सुन पुलिस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आरोपियों को पकड़ने के लिए दलहन मोड़ पर जाल बिछा कर बैठ गई। वहीं आरोपी वहां से गुजरे तो मुखबिर ने इशारा किया। जिसके बाद पहले से तैयार बैठी पुलिस ने बुलट सवार तीन युवकों को रोक लिया। भागने के असफल प्रयास के बाद पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने लाई। पुलिस के अनुसार पनकी निवासी आरोपी मोहित गौतम, उदय सिंह और हर्ष सिंह उर्फ अमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल फोन और चोरी की बुलेट बरामद हुई है। पुलिस न बताया कि युवकों ने ब्रह्मदेव चौराहे के पास से एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी युवक दिल्ली से चोरी करके लाए बुलेट गाड़ी का इस्तेमाल लूट की घटना को अंजाम देने में करते थे। पकड़े जाने के डर से शातिर लुटेरे बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेज दिया है। पुलिस इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों के बारे में जानकारी कर रही है पुलिस के इस सफलता में हल्का प्रभारी करुणा शंकर मिश्र, एसआई विकास गुप्ता, ओम प्रकाश, शिव प्रताप सिंह, हेoकाo सैयद्द, इमरान, प्रदीप और सौरभ की मुख्य भूमिका रही।