वेद गुप्ता/अमृतांश बाजपेई
कानपुर । पुलिस ने रविवार देर रात बड़े गैंग का खुलासा करते हुए उसके पांच बदमाशों को दबोच लिया. ये सभी बदमाश खुद को रॉ और पुलिस का अधिकारी बता लोगों का अपहरण करते थे और बाद में उनके परिजनों से फिरौती वसूलते थे. बदमाशों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की, इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने इस दौरान अपहरण किए गए व्यापारी को भी उनके चंगुल से मुक्त करवाया.
रॉ के अधिकारी बन किया अपहरण
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रॉ का अधिकारी बन कलक्टर गंज थाना क्षेत्र से व्यापारी पिंटू गुप्ता का अपहरण कर लिया. बाद में परिजन से अपराधियों ने 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी. घटना की सूचना जब परिजन ने पुलिस को दी तो पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. आनन-फानन में तीन टीमों का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर कलक्टर गंज में स्थित सीपीसी माल गोदाम पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी बदमाश व्यापारी पिंटू को लेकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायर कर दिया. जवाबी फायर करते हुए पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रॉ का अधिकारी बन कलक्टर गंज थाना क्षेत्र से व्यापारी पिंटू गुप्ता का अपहरण कर लिया. बाद में परिजन से अपराधियों ने 7 लाख रुपये की फिरौती मांगी. घटना की सूचना जब परिजन ने पुलिस को दी तो पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. आनन-फानन में तीन टीमों का गठन किया गया और मुखबिर की सूचना पर कलक्टर गंज में स्थित सीपीसी माल गोदाम पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी बदमाश व्यापारी पिंटू को लेकर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने फायर कर दिया. जवाबी फायर करते हुए पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. इसके बाद अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया गया।
नकली आईडी के साथ तमंचे तक कई संदिग्ध वस्तुएं हुई बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से रॉ के नकली आईडी, तमंचा, तीन कारतूस, मोबाइल और एक स्कूटर बरामद हुआ है. बदमाशों की पहचान सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्य प्रकाश, मोहम्मद फैजल, बच्चा, सूरज जयसवाल, मोहम्मद काशिफ के तौर पर हुई है.
इस संबंध में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने सर्विलासं और मुखबिर की मदद से इन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त सत्येंद्र कुमार अमरोहा का निवासी है और वही लोगों पर रॉ का अधिकारी बन रौब जमाता था.