सपा नेताओ के घर पे , ताबड़तोड़ छापामारी

0
20

निशंक न्यूज़।
कानपूर।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया व पूर्व विधायक अतीक अहमद के पुत्र असद का झांसी जिले में एनकाउंटर होने के बाद कोतवाली पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क रही।

सदर कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार देर शाम सपा नेताओं हाजी रफी व हाजी रजा समेत कई नेताओ के घर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान घरों में कोई मौजूद नहीं मिला लेकिन सभी नेताओ के अंदर खलबली मची रही। पुलिस की जांच माफिया के रिश्तेदार व गुर्गों से पड़ोसी जिलों में प्रापर्टी खरीद फरोख्त से लेकर अन्य बिंदुओं पर चल रही है।
कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पनी मोहल्ले में सपा नेताओं के यहां छापेमारी के दौरान मोहल्लेवासियों की भीड़ जुटी रही। हालांकि घरों में कोई नहीं मिला। अज्जन के घर में ताला लटका मिला। जिससे पुलिस लौटकर सीधे सैय्यदवाड़ा, मसवानी, तुराब अली का पुरवा, लालाबाजार,छोटीबाजार, चूड़ी वाली गली आदि कई मुहल्लों में रात तक छापेमारी की। बताते हैं पुलिस ने ऐसे 35 से अधिक संदिग्धों की सूची बना ली है।