प्रभात त्रिपाठी
शाषन तथा पुलिस अधिकरियों के तमाम प्रयास के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे फर्रुखाबाद जनपद के दो थाना प्रभारी निलंबित होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने इन दोनों थाना प्रभारियों पर जल्द कार्रवाई करने के कहा है। एक थाना प्रभारी पर घटना को छिपाने तथा दूसरे पर हर घटना में घालमेल करने का आरोप था। एडीजी के यह तेवर देख पूरे जनपद के पुलिस अधिकारी कांपते से नजर आए। हुआ यह कि कुछ दिन पहले ही जनपद के थाना प्रभारियों की कार्यशेली की समीक्षा के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने एसएसपी से साफ कहा था कि जिन थाना प्रभारियों की आम सोहरतर ठीक नहीं है उनपर लगाम कस दी जाए।

इस बीच कानपुर स्थित कार्यालय में मिलने पहुंचे जनपद के कुछ लोगों ने अपर पुलिस महानिदेशक से शिकायत की तो वह अवाक रह गये कि उनके व शासन के तमाम प्रयास के बाद भी कुछ थाना प्रभारी सुधर नहीं रहे हैं। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक गुरुवार को स्वयं ही फर्रुखाबाद पहुंच गये। यहां पुलिस की खेल प्रतियोगित का उद्घाटन करने पहुंचे अधिकारी ने जनपद में जाकर यहां के लोगों से उनके अभिभावक की तरह बात की तो तमाम शिकायतें आईं जो पुलिस की कार्य प्रणाली की पोल खोल रहीं थी। शम्शाबाद थानाक्षेत्र की एक घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक युवती का रेल पटरी के किनारे शव मिला था जाहिरा तौर सामने आ रहा था कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी नहीं दर्ज की। इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए एडीजी ने एसएसपी को निर्देश दिये की पुलिस की छवि को खराब करने वाले शमशाबाद थाना प्रभारी राम बाबू को निलंबित कर दिया जाए। इसी तरह कुछ लोगों ने कंपिल थाना प्रभारी के संबंध में कई शिकायतें की जिसमें लोगों ने कहा कि वह हर मामले शिकायत आते ही थाना प्रभारी के कुछ लोग पीड़ित तथा आरोपी से संपर्क करने लगते हैं कुछ लोगों ने थाना प्रभारी पर भष्टाचार के आरोप लगाये तो गंभीर हुए एडीजी ने एसएसपी के कंपिल थाना प्रभारी झांझर लाल सोनकर को भी निलंबित करने के लिये कहा यह कहा कि इस कार्रवाई से अन्य थाना प्रभारियों को संदेश दिया जा सकेगा कि जनता को राहत न देने पर उनके खिलाफ भी एक्शन हो सकता है।