बारिश ने क्रिकेट प्रेमियो के अरमान पर फेरा पानी

भारत ए बनाम आस्टेलिया ए

निशंक न्यूज।

कानपुर। मंगलवार को हुई लगभग पूरे दिन की बारिश ने कनपुरिया क्रिकेट प्रेमियों के अरमानो पर पानी फेर दिया। लगातार हुई बारिश के चलते आज ग्रीनपार्क में भारत व आस्टेलिया ए की टीमों के बीच होने वाले मैच में एक भी गेंद फेंकी नही जा सकी। जिससे एक दिवसीय सीरिज का पहला मैच पानी में धुल गया। मैच खेलने के लिए दोनो देशो की टीम भी ग्रीनपार्क पहुंच गयी थी, और उद्घाटन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी। मैच देखने के लिए हजारों दर्शक भी ग्रीनपार्क के मैदान में मौजूद थे। लेकिन बारिश के कारण सभी को यहां से लौटना पड़ा।


कानपुर के एेतिहासिक ग्रीनपार्क मैदान में मंगलवार को भारत ए तथा आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन दिवसीय सीरिज का पहला मैच खेला जाना था। मैच की व्यवस्था देख रहे मैच के वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर दो दिन से ग्रीनपार्क में ही डेरा जमाये थे। दोपहर डेढ़ बजे से मैच खेला जाना था। मंगलवार की सुबह बारिश हुई लेकिन करीब ग्यारह बजे जब पानी बरसना जब कुछ कम हुआ तो कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों में मैच शुरू होने को लेकर उत्साह जागा और हजारो दर्शक अपने चहेते क्रिकेटरों को देखने के लिए ग्रीनपार्क पहुंच गये। इस बीच रूक रूक कर बारिश होती रही लेकिन क्रिकेट प्रेमियो को भरोसा था कि भले ही कुछ देर से मैच शुरू हो लेकिन मैच होगा जरूर। इस उम्मीद में क्रिकेट प्रेमी दीर्घाओं में डटे रहे।

ग्रीन पार्क मैदान में प्रैक्टिस करते भारतीय टीम ए के खिलाड़ी।

दोनो टीमो के खिलाडी भी पहुंचे ग्रीनपार्क

रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर तथा खिलाड़ियो को भी उम्मीद थी कि बारिश रूकेगी और मैच शुरू होगा। जिसके चलते कुछ देर में ही दोनो टीमो के खिलाड़ी भी ग्रीनपार्क पहुंच गये। बारिश रूकने पर खिलाड़ी जब मैदान में उतरे तो दीर्घाअो में मौजूद दर्शक कनपुरिया अंदाज में शोर मचाकर उनका स्वागत करने लगे। इस बीच बारिश फिर तेज हुई तो खिलाड़ी भागकर पवेलियन में पहुंच गये। इसके बाद बारिश रुकी नही और खिलाड़ी भी पवेलियन से बाहर नही आये।

ग्रीन पार्क में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत करते यूपीसीए के पदाधिकारी साथ में सांसद रमेश अवस्थी व मैच के वैन्यू डायरेक्ट संजय कपूर आदि।

विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत

बताया गया है कि मैच का उद्घाटन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना तय समय पर ग्रीनपार्क पहुंच गये। यहां वैन्यू डायरेक्टर संजय कपूर, सांसद रमेश अवस्थी तथा यूपीसीए के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष, सांसद रमेश अवस्थी, प्रमिला पाण्डेय आदि काफी देर तक ग्रीनपार्क में रूके रहे लेकिन मैच शुरू होने की संभावना समाप्त होने पर यह लोग वापस चले गये। मैच देखने की चाहत में ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे दर्शक भी काफी देर तक इंतजार करने के बाद धीमे धीमे वापस जाते रहे।

तिरपाल से ढका गया पूरा मैदान

सीरिज के अगले मैच में भारत तथा आस्ट्रेलिया ए की टीमो को तीन अक्टूबर को एक बार फिर इसी मैदान में आमने सामने होना है। अगले मैच में कोई खलल न पड़े इसको देखते हुए यूपी सीए के लोगो ने पूरे ग्रीनपार्क मैदान को तिरपाल से ढकवा दिया था। ताकि बारिश के कारण मैदान ज्यादा गीला न हो सके। देर शाम जब बारिश थमी तो यूपीसीए के लोगो ने तुरंत ही मैदान को सूखाने के प्रयास शुरू कर दिए। ताकि अगला मैच सुरक्षित सम्पन्न कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *