निशंक न्यूज
कानपुर। पेट्रोल एवं एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सरन गर्ग, महामंत्री मोहन मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारीगणों के साथ पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान व्यापारी एवं पुलिस के मध्य समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विस्तृत वार्ता की गई। वार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त ने पेट्रोल पंप संचालकों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

पेट्रोल एवं एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन के साथ वार्ता में पुलिस आयुक्त ने बैठक कर अनुरोध किया है कि किसी भी व्यक्ति को बिना हेलमेट पेट्रोल न दिया जाए। खुले बोतल, कैन अथवा अन्य असुरक्षित पात्रों में पेट्रोल का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का कम से कम 30 दिवस का डेटा डीवीआर में सुरक्षित रखा जाए। इस संबंध में पेट्रोल एवं एचएसडी डीलर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण सहमति व्यक्त की गई तथा पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।वार्ता के दौरान पंकज कपूर, अनवर सुलेमान, सुभासिनी खन्ना, विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
