बंदियों में हड्डी की बीमारी,विशेषज्ञों से उपचार पाकर मिली राहत

निशंक न्यूज।

जिला कारागार के बंदियों ने बुधवार को विशेषज्ञ डाक्टरों से उपचार पाकर राहत मससूस की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वाधान में वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल, कानपुर नगर द्वारा जिला कारागार में लगाए गए वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामने आया कि बंदियों में तमाम बंदी हड्डी तथा अन्य रोगों से पीड़ित हैं। शिविर में मौजूद देश के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर गोविंद त्रिवेदी तथा शिवांश त्रिवेदी ने बंदियों का परीक्षण कर इन्हें बेहतर दवाईयां वितरित कीं साथ ही व्यायाम करने के तरीके बताए जिससे हड्डी की बीमारी से बचा जा सकता है।

जेल अधीक्षक डाॅ० बी०डी० पाण्डेय ने बताया कि कारागार में चिकित्सा शिविर के आयोजन से पूर्व में ही बंदियों की सूची तैयार कर ली गयी थी। अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति तथा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल द्वारा बुधवार 26 नवंबर को कारागार चिकित्सालय में एक वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ श्री कमलेश मौर्य-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।

विशेषज्ञ डाक्टरों ने किया उपचार

वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डाॅ० गोविन्द त्रिवेदी अपने हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ सुबह 11 बजे कारागार पहुंचे। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डाॅ० गोविन्द त्रिवेदी-हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाॅ० शिवांश त्रिवेदी-लिगामेन्ट स्पेशलिस्ट, डाॅ० प्रशान्त पाण्डेय-फिजीशियन जनरल मेडिसिन, डाॅ० शिवांश त्रिवेदी-गैस्ट्रो मेडिसिन, डाॅ० पारूल आहूजा-डेंटल ओरल मैक्सोफेशियल सर्जन, डाॅ० शिवशंकर झा-चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ० ए०के० सिंह व डाॅ० आरती गुप्ता-फिजियोथरेपिस्ट तथा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के मार्केटिंग हेड श्री शरद त्रिपाठी आवश्यक उपकरणों एवं औषधियों के साथ उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक मशीनों से किया गया परीक्षण

इलेक्ट्रोथरेपी मशीन द्वारा बंदियों की फिजियोथरेपी की गयी। बी०एम०डी० मशीन द्वारा बंदियों ने अपनी हड्डियों की जाँच करायी। ई०सी०जी० मशीन द्वारा बंदियों के ह्रदय सम्बन्धी जांचे की गयी। बंदियों द्वारा रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच भी करायी गयी। डेण्टल सर्जन ने भी कारागार चिकित्सालय में उपलब्ध डेन्टल चेयर के माध्यम से कार्मिकों एवं बंदियों के दांतो का परीक्षण कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान किया। कैम्प में कुल 456 बंदी लाभान्वित हुये तथा समस्त लाभान्वित बंदियों को विशेषज्ञों के परामर्शानुसार निःशुल्क औषधि वितरण किया गया।

निशुल्क उपलब्ध कराई गईं दवाएं

इस मेडिकल कैम्प के आयोजन में अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चैयरमैन श्री आशुतोष बाजपेई तथा अधिवक्ता प्रदीप पांडेय का प्रयास सराहनीय रहा। वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल तथा कारागार स्टाॅफ के मध्य समन्वय स्थापित करते हुये कैम्प का सफल आयोजन कराया गया। वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल की ओर से कैम्प में दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। सभी आधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस कैम्प में बंदियों द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का भरपूर लाभ प्राप्त किया गया। कारागार अधीक्षक द्वारा वेदान्ता मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डॅा० गोविन्द त्रिवेदी तथा अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चैयरमैन श्री आशुतोष बाजपेई को प्रशंसा-पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गयी। आयोजित चिकित्सा शिविर में कारागार चिकित्साधिकारी-डाॅ० प्रभाकर त्रिपाठी, जेलर-श्री मनीश कुमार, डिप्टी जेलर-श्री अरूण कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार, श्री राजेन्द्र मिश्रा एवं फार्मासिस्ट-श्री इन्द्रजीत सिंह राना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *