पटाखों के अवैध भंडारण की समस्या का स्थाई हल निकालने की तैयारी

सरस वाजपेयी

कानपुर। अपनी तैनाती के तीन दिन के भीतर ही मेस्टन रोड में अवैध रूप से जमा किये गये पटाओं में विस्फोट होने की घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने इस समस्या का स्थाई हर निकालने के लिये मंथन शुरू कर दिया है। मकसद यह है कि कानपुर के लोगों को ऐसी व्यवस्था बनाकर दे दी जाए जिससे आने वाले समय में कभी भी यहां अवैध पटाखों के भंडारण और इसके कारण होने वाले विस्फोट की घटना पर स्थाई रूप से रोक लगाई जा सके।

पटाखों में विस्फोट से जा चुकी है कई की जान

बताते चलें कि कानपुर में पटाखों के अवैध भंडारण और इससे विस्फोट होने की घटनाएं पहले भी कई बार होती रही हैं जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। मक्सूदाबाद में अवैध रूप से जमा किये गये पटाखों में विस्फोट की घटना में आधा दर्जने से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी अभी कुछ दिन पहले ही कर्नलगंज थानाक्षेत्र में हुए विस्फोट में भी दो लोगों की मौत हो गई थी। महराजपुर तथा विधनू थानाक्षेत्र में भी पटाखों में विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं। दीपावली के आसपास पटाखों में विस्फोट की घटनाएं अक्सर होने की बात सामने आती रही हैं।

मेस्टन रोड की घटना को गंभीरता से लिया

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो अपनी तैनाती के कुछ दिन के भीतर मेस्टन रोड में हुई पटाखों में विस्फोट की घटना को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बहुत गंभीरता से लिये। विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस आयुक्त की जानकारी में लाया गया कि मेस्टन रोड के अलावा भी शहर में कई स्थान हैं जहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जाता है और यह पटाखे विस्फोट का कारण बनते जिससे अक्सर कई लोगों को जान से हाथ भी धोना पड़ता है और ऐसी घटनाओं से राष्ट्री स्तर पर कानपुर की छवि भी खराब होती है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने पहला लक्ष्य ही यह बनाया कि पटाखों का अवैध निर्माण व इससे होने वाली मौत की घटनाओं को रोंका जाए साथ ही कानपुर में पटाखों के अवैध भंडारण को रोककर इस शहर की खराब होने वाली छवि को भी बचाया जा सके।

ट्रांसपोर्टरों व निर्माता कंपनियों को दिया जाएगा नोटिस

मेस्टन रोड पर हुए विस्फोट के बाद मौके पर जानकारी देते पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल (फाइल फोटो)

जानकारों की मानी जाए तो कानपुर में पटाखों के अवैध भंडारण से होने वाले हादसों को रोंकने के लिये पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किये गये मंथन के बाद तय किया गया कि कानपुर से अवैध रूप से होने वाले पटाखों के निर्माण को रोंकने पर तो थाना स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिये खुफिया की भी मदद ली जाएगी ताकि पुलिस ठोस कार्रवाई कर सके। खुफिया व क्राइम ब्रांच की सक्रियता का ही असर रहा कि कुछ दिनों के भीतर ही दो सौ कुंटल से ज्यादा अवैध पटाखे पुलिस जब्त कर सकी। पटाखों के अवैध भंडारण पर आने वाले समय में भी प्रभावी अंकुश लगाने के लिये तय किया जा रहा है कि जल्द ही ऐसे ट्रांसपोर्टरों को नोटिस दिया जाएगा जिसके माध्यम से दूसरे प्रदेशों से अवैध रूप से पटाखे मंगाए जाते हैं। नोटिस देकर इन ट्रांसपोर्टरों की जवाबदेही तय की जाएगी कि वह ऐसे लोगों के नाम पुलिस को बताएं जो दीपावली के काफी समय से पहले अवैध रूप से पटाखे मंगाकर इनका भंडारण करते हैं। इसके बाद तय किया जाएगा कि जिसने पटाखे मंगाए हैं उसके पास स्थाई लाइसेंस है अथवा नहीं अगर कोई बिना लाइसेंस के पटाखे मंगाता है तो उसे चिंहिंत करने बाद तुरंत ही उसपर पुलिस नकेल कस सकेगी जिससे शहर में पटाकों के अवेध भंडारण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सकेगी। इसी तरह यह भी तय किया गया है कि कानपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जमा किये गये जो पटाखे बरामद किये गये हैं उनकी जांच कर उन पटाखा कंपनियों को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी जाएगी कि उन्होंने किसके नाम से पटाखे बुक किये थे अगर इसमें गड़बड़ी सामने आती है तो कंपनी को तागीद किया जाएगा कि वह पूरी पड़ताल व पटाखे बुक कराने वाले से लाइसेंस की पूरी जानकारी लेकर ही अपने यहां से कानपुर के लिये पटाखे लोड कराए।

सुन्नी उलेमा काउंसिल ने की पहल

सोमवार को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से मिलने गए सुन्नी उलेमा काईंसिल के हाजी सलीस आदि ने पुलिस आयुक्त से मिलकर कहा कि कानपुर में पटाखों का अवैध भंडारण ही विस्फोट का कारण बनता है। ऐसे में ट्रांसपोर्टरों व पटाखा निर्माता कंपनियों को नोटिस भेजकर इनकी भी जवाबदेही तय की जाए और अगर कहीं गड़बड़ी मिलती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। हाजी सलीस ने दीपावली के कुछ समय पहले खुले स्थान जैसे परेड या जीआईसी मैदान में पटाखों का भंडारण करने की अनुमति दी जाए। यहां के सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी पटाखा विक्रेताओं की दी जाए तो वह स्वयं यह प्रयास करेंगे कि कोई हादसा न होने पाए। ऐसा होने से कोई भी रिहायशी इलाके में पटाखों का भंडारण करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *