शोहदों को पुलिस ने सिखाया सबक, हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे युवक

निशंक न्यूज।

कानपुर। युवतियों द्वारा एक बार बेजा हरकतों को नजरअंदाज करने पर दुस्साहसी हुए शोहदे को शनिवार को पुलिस ने सबक सिखाया। पुलिस ने जब गले में तख्ती लटवाकर उसे सड़क पर घुमवाया तो युवती का मुंहपर अपमान करने वाला युवक कहने लगा कि माफ कर दीजिए, अब सभी को मां-बहन ही मानेंगे। शोहदे की यह हालत देख रास्ते से निकल रही युवतियां भी पुलिस को धन्यवाद दे रही थीं। शोहदे को सबक सिखाने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

जेसीपी के तेवर देख किदवई नगर पुलिस में आई तेजी

पहली हरकत किदवईनगर के शोहदे की समझिए। 11वीं की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग के लिए निकली थी। रास्ते में पूर्व परिचित यश मिश्रा ने हाथ पकड़कर साथ चलने के लिए कहा। छात्रा ने इंकार किया तो गाल पर थप्पड़ों की बारिश के बाद छात्रा के मुंह पर थूक दिया था। छात्रा चौकी पर गई तो। चौकी में सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद छात्रा अपने रिश्तेदार के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार के सामने हाजिर हुई। सख्त फटकार के बाद किदवई नगर थाने में रिपोर्ट लिखी गई और चार दिन के भीतर छेड़छाड़ करने वाले यश मिश्रा को दबोच लिया गया। छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि पहले यश भी उसी मकान में किरायेदार था, जहां वह रहते हैं। अकेला देखकर छेड़छाड़ करता था, शिकायत पर मकान मालिक ने उसे निकाल दिया था। शनिवार को यश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हवालात में कायदे से बहन-बेटी की इज्जत करना सिखाया तो कुछ देर बाद लंगड़ाते हुए बाहर आया उसके गले में माफीनामा की तख्ती थी और बेबस शब्दों में कभी छेड़छाड़ नहीं करने का वादा करते हुए माफी मांगते नजर आया।

मैनपुरी से आया था पढ़ाई करने, की छेड़छाड़

दूसरा मामला पश्चिम शहर के रावतपुर इलाके से जुड़ा है। काकादेव के हितकारी नगर की युवतियां 03 सितंबर को शाम के वक्त अपने घर की छत पर खड़ी थीं। इसी दौरान मकान के सामने हॉस्टल में रहने वाला 19 वर्षीय शिवाकांत बालकनी में खड़ा होकर भद्दे कमेंट के साथ छेड़खानी करने लगा। युवतियों ने रावतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो शिवाकांत लापता हो गया। मामला ठंडा होने की उम्मीद में शिवाकांत वापस हॉस्टल आया तो पुलिस ने उसे दबोचकर हवालात के अंदर महिलाओं की इज्जत करने का पाठ कायदे से पढ़ाया। शिवाकांत मूल रूप से मैनपुरी जनपद के भोगांव में गोविंदपुर गांव का निवासी है। पुलिसिया सबक के बाद शिवाकांत भी लंगड़ाते हुए नजर आया। गले में माफीनामा की तख्ती लटकाकर सभी महिलाओं को मां-बहन की नजर की गुहार के बाद पुलिस ने कानूनी रूप से पाबंद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *