alertः रेल पटरी से होटलो तक पुलिस का पहरा

अमित गुप्ता।

कानपुर। दिल्ली में कार में धमाके के बाद कानपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सोमवार की रात से शुरू हुआ चेकिंग अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है। रेल पटरियों से लेकर होटलो तक पर पुलिस का पहरा है। मंगलवार दोपहर में भी वाहनो की चेकिंग करायी गयी। सभी डीसीपी तथा एसीपी अपने क्षेत्रों में सम्पर्क सूत्रों को सक्रिय कर माहौल की टोह लेते रहे। थाना प्रभारी इस बात की जानकारी करते रहे कि हाल के दिनो में कोई संदिग्ध क्षेत्र में आया तो नही है।

बताते चले कि सोमवार की शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लालकिले के पास कार में विस्फोट होने के बाद से उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र को विशेष तौर पर हाई अलर्ट किया गया है। घटना के बाद कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल स्वयं सड़क पर निकले और अन्य मातहतो को भी व्यापक चैकिंग अभियान शुरू करने के साथ खुफिया संजाल को भी सक्रिय किया। इसके तहत देर रात जेसीपी आशुतोष कुमार ने सेण्ट्रल स्टेशन पर जाकर सघन चैकिंग अभियान शुरू किया था। साथ ही डीसीपी स्तर के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान कराने के साथ ही संदिग्धो की जानकारी जुटाते रहे।

होटल की चेकिंग करते सुतरखाना चौकी प्रभारी।

सोमवार की देररात्रि तक चैकिंग कराने के बाद मंगलवार की सुबह फिर पुलिस सड़क पर आ गयी और चप्पे चप्पे पर फैलकर अपनी पैनी नजर रखे रही। घंटाघर के आसपास के होटलो के साथ ही शहर के हर प्रमुख ईलाको के होटलो में जाकर पुलिस ने रजिस्टर चेक किए और होटल में रूके यात्रियों की आईडी की पड़ताल की। होटल संचालको को साफ निर्देश दिए गए है कि केवल एक आईडी पर कई लोगो को रूकने की अनुमति न दी जाये। हर व्यक्ति की आईडी ली जाये। अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी जानकारी तुरन्त ही पास के चौकी व थाना प्रभारी को दी जाये।

घंटाघर के पास होटल की चेकिंग करती हरबंश मोहाल पुलिस।

इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से घने इलाको की सीमाअो पर भारी पुलिस बल लगाकर वाहनो की चेकिंग करायी गयी। इस बात पर भी नजर रखी गयी कि अगर कोई व्यक्ति कानपुर के बाहर का मिलता है तो उससे कानपुर आने की पूरी जानकारी कर संतुष्ट हुआ जा सके। कई लोगो से पुलिस कर्मियो ने पूछताछ भी की। मिश्रित आबादी वाले ईलाको में खास नजर रखी जा रही थी।

व्यापक चैकिंग अभियान के तहत जीआईपी थाना प्रभारी सुबह प्रमुख गाड़ियो के आने के पहले जीआरपी की टीम तथा डाग स्क्वायड के साथ प्लेटफार्म तथा स्टेशन पर आने जाने के रास्तो पर निकले और कई स्थानो पर यात्रियों को रोककर उनका सामान व आईडी भी चेक की। खोजी कुत्ता टीम के आगे आगे चल रहा था। जिस स्थान पर वह रूका उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने और पैनी नजर रखकर पड़ताल की। दोपहर तक जीआरपी तथा कानपुर पुलिस का चैकिंग अभियान जारी थी।

सक्रिय किया गया खुफिया संजाल

कानपुर सेंट्रल पर चेकिंग करती जीआरपी की टीम।

दिल्ली में हुई धमाके की घटना के बाद कानपुर में खुफिया संजाल को सक्रिय कर दिया गया है। यहा खुफिया विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे एडीसीपी महेश कुमार ने मातहतो से इनपुट जुटाने के साथ ही शहर की नब्ज पर नजर रखने के लिए अपने सम्पर्क सूत्रो को सक्रिय कर उनके माध्यम से भी जानकारियां जुटाते रहे। खुफिया को खासतौर पर जिम्मेदारी दी गयी है कि वह आम लोगो के बीच सक्रिय होकर इस बात की जानकारी करे कि कोई संदिग्ध बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में रहने तो नही आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *