निशंक न्यूज।
दीपावली का महापर्व शनिवार से शुरू हो गया। इन त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ भी गंभीर हैं और उन्होंने शुक्रवार को ही प्रदेश के सभी जनपदों के पुलिस प्रमुख को निर्देश दिये कि वह स्वयं सड़क पर रहकर त्योहार पर माहौल खराब करने वालों पर नजर रखें। मुख्यमंत्री ने तो यहां तक कह रखा है कि जो भी त्योहार पर गड़बड़ी करेगा उसे उसकी ही भाषा में जवाब मिलेगा। त्योहारों पर कोई शरारती तत्व गड़बड़ी करने की हिम्मत भी न जुटा सके इसके लिये पांच दिवसीव महावर्व के पहले दिन य़ानि शनिवार को कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल अपने दोनों नायब जेसीपी आशुतोष कुमार तथा जेसीबी विनोद कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ घोड़े पर गस्त करने निकले। यह अधिकारी थे तो घोड़े पर सवार लेकिन लगाम कस रहे थे शहर के शरारती तत्वों की। अधिकारियों ने समाज विरोधी तत्वों को संदेश दिया कि लगाम कसने के अंदाज में पुलिस सड़क पर है किसी ने गड़बड़ी की तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वह अथवा उसके करीबी लोग आगे कभी भी माहौल खराब कराने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे।
मेस्टन रोड विस्फोट में त्वरित एक्शन कर पुलिस ने दिखाए थे तेवर
बतातें चलें कि शहर में तैनाती के दो दिन बाद ही मेस्टन रो़ड पर पटाखों से हुए धमाके की घटना को गंभीरता से लेकर नए पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल तथा अपने कुछ माह के कार्यकाल के दौरान ही शहर की नब्ज को पकड़ चुके सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के निर्देश पर कानपुर पुलिस ने पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ ऐसा एक्शन लिया कि वह अभी तक बिलबिलाए घूम रहे हैं। पुलिस ने मेस्टन रोड मिश्री बाजार ही नहीं शहर के अन्य स्थानों चाहे वह पॉश इलाका फजल गंज क्षेत्र हो अथवा व्यापारिक इलाका दादागनर, नौबस्ता की घनी बस्ती हो या अन्य क्षेत्र सभी स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किया गया करोड़ों रुपये का रुपये का पटाखा बरामद कर पटाखों का अवैध भंडारण करने वालों की कमर तो़ड़ दी।
अब समाजविरोधी तत्वों पर नजर
पटाखों के अवैध भंडारण पर लगाम लगाने के बाद अब मौका था त्योहारों पर गड़बड़ी करने वालों पर लगाम कसने का तो शनिवार को जब पांच दिवसीय महापर्व का पहला दिन पड़ा तो शनिवार को पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल स्वयं घोड़े की लगाम थामकर शहर के ऐसे इलाकों में निकले जहां अगले पांच दिन तक त्योहार की धूम रहनी है। उनके साथ चल रहे थे कुछ समय शहर में तैनात होने के बाद हर क्षेत्र के लोगों के बीच पैठ बनाने वाले जेसीपी आशुतोष कुमार, जेसीपी विनोद कुमार सिंह, ड़ीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार तथा एडीसीपी महेश कुमार भी थे जो कानपुर के लगभग हर सर्किल में तानात रहकर शहर के हर तरह के अपराधियों के साथ ही हर तरह के लोगों की जानकारी जुटा चुके हैं।
ज्वैलरी के गढ़ में दिलाया सुरक्षा का अहसास
बताया गया है कि घोड़े पर सवारी कर निकले पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले ज्वैलर्स कारोबारियों का सुरक्षा का अहराास कराने के साथ ही यहां सक्रिय रहने वाले शरारती तत्वों को पुलिस की सक्रियता का अहसास कराया। धनतेरस के दिन बिराहना रोड बाजार देर रात तक खुलता है और शहर के विभिन्न इलाकों से खरीदार यहां पहुंचकर करोड़ों रुपये के जेवरात की खऱीदारी करते हैं। इस बाजार के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिये अधिकारी फुलबाग चौराहे से बिरहाना रोड-कैनाल पटरी होते हुए मॉल रोड पर घुड़सवारी गश्त करते निकले। इन बाजारों में ही त्योहार पर ज्यादा व्यापार होता है। पुलिस अधिकारियों ने संदेश दिया कि, पुलिस सड़कों पर है इसलिए शरारती तत्व गड़बड़ी करने की हिम्मत न जुटाएं।