महेश सोनकर/निशंक न्यूज
कानपुर : कमिश्नरी पुलिस का हाल बेहाल, जब अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रही कानपुर पुलिस तो जनता की सुरक्षा राम भरोसे ही है। अज्ञात आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर ईट फेंक कर उसका सीसा तोड़ दिया वहीं इनोवा के सवार तीन पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। पत्थर मार कर युवक मौके से फरार भी हो गया और पुलिस देखते ही रह गई। अगर पत्थर आगे के सीसे में लगता तो पुलिस कर्मी घायल हो सकते थे।
मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है जहां कल देर रात सैयद नगर में घरेलू विवाद की सूचना पर पुलिस की 112 नंबर इनोवा 0423 जा रही थी। कैलाश नगर पुलिया के पास पता पूछने के लिए इनोवा रुकी ही थी। तभी किसी अज्ञात युवक ने पीछे से पत्थर मारकर फरार हो गया। पत्थर लगने से इनोवा कार का पिछला सीसा चकना चूर हो गया। पुलिस गाड़ी पर हमले की सूचना पाकर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा लेकिन आरोपी का पता नहीं लगा सकी। सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। जबकि आरोपी आस पास के मोहल्ले का ही है। रावतपुर पुलिस का कहना है कि जिस चौराहे पर हमला हुआ वहां नगर निगम के कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।