निशंक न्यूज।
छठ पूजा में एक सप्ताह से कम का समय बचा है। कानपुर में छठ पूजा का अलग महत्व है और यहां के घाटों पर पूजा अर्चना के लिये लाखों भक्त घाटों पर पहुंचते हैं। पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के सामने पूजा में कोई दिक्कत न आए इसके लिये शहर के सांसद तथा पुलिस आयुक्त ने स्वयं कमान संभाली। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल तथा शहर के सांसद रमेश अवस्थी गुरुवार को अलग-अलग निकले और घाटों पर जाकर व्यवस्था देखी। जहां सांसद ने नगर निगम व नहर विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये वहीं पुलिस आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सुरक्षा के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस रहे साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये।
नहरों में गंदगी देख सांसद हुए नाराज, अधिकारियों को आड़े हाथों लिया

गुरुवार को भाजपा दक्षिणी जिले के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह के साथ छठ पूजा के प्रमुख घाटों के पास नहरों का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद रमेश अवस्थी नहरों में गंदगी देख नाराज हो गए। उन्होंने नगर निगम और सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों को फोन कर इनकी क्लास लगाई। सांसद रमेश अवस्थी ने सबसे पहले बर्रा स्थित सचान चौराहे के पास नहर के आसपास की गई व्यवस्था देखी। यहां नहर की सफाई नहीं की गई थी पूजा के लिये सजाए जाने वाले घाटों के पास भी गंदगी पड़ी थी। गंदगी देखकर सांसद का पारा चढ़ गया उन्होंने अधिकारियों को डांट लगाते हुए दो दिन के अंदर सफाई कराने के निर्देश देने के साथ ही अफसरों अपने कार्यालय में तलब किया है। सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर छठ पूजा से पहले नहर को पूजा करने योग्य नहीं बनाया गया, तो सम्बंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई कराई जाएगी।
जल्द कराया जाएगा समस्या का स्थाई समाधान

निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि नहर की गंदगी का स्थाई समाधान जल्द होगा। सांसद ने कहा, इस नहर की सफाई न केवल छठ पूजा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्यावरण और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी एक बड़ा कदम होगा। इसके बाद सांसद सीटीआई और अरमापुर नहर पहुंचे। यहां भी उन्हें तमाम खामियाँ देखने को मिली। दोनों नहरों पर अव्यवस्था देख कर सांसद का पारा हाई हो गया। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों पर जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। सांसद के साथ मंडल अध्यक्ष विनीत बाजपयी, पार्षद डाक्टर अखिलेश वाजपेयी, भाजपा के महामंत्री जसविंदर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पर्याप्त संख्या में तैनात हों पुलिस ,किसी श्रद्धालु को न हो समस्याः पुलिस आयुक्त
इधर कानपुर में छठ पूजा में घाटों पर होने वाली भारी भीड़ की जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल गुरुवार को पनकी नहरिया, आर्मपुर और बिठूर घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने बारीकी से हर बिंदु की जानकारी की साथ ही पुलिस आयुक्त ने यहां मातहतों तथा क्षेत्रीय लोगों से जानकारी करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सीपी ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि घाट पर पूजा के लिये आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या न होने पाए। इसके लिये पहले से तैयारी कर विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस आयुक्त ने इसके साथ ही कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को घाट के चारों ओर तैनात किया जाए। सीपी ने अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, नावों की व्यवस्था के साथ स्थानीय लोगों को पुलिस वालंटियर्स के रूप में तैनात किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त ( पश्चिम ), सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर और सम्बंधित घाटों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
डीसीपी व एसीपी पहुंचे अटल घाट
वहीं डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया को लेकर कोहना थाना क्षेत्र के रानी घाट और अटल घाट पर पूजा स्थलों का निरीक्षण कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय पार्षद वीरेंद्र सिंह लाला से छठ पूजा की तैयारी को लेकर जानकारी जुटाई और भीड़ के हिसाब से सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये।
