निशंक न्यूज।
लखनऊ। प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के मकसद से शासन ने करीब 18 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस तबादला एक्सप्रेस में उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के अलावा एसएसपी अलीगढ़ तथा एसएसपी आजमगढ़ का भी तबादला किया गया है। इसके अलावा कई जनपदों के पुलिस कप्तान बदले गये है।

भूकर को आजमगढ़ की कमान, जय प्रकाश सिंह उन्नाव के नए एसपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात्रि किए गए तबादलों में आजमगढ़ के एसएसपी हेमराज मीणा को जिले से हटाकर पुलिस मुख्यालय में संबंद्ध किया गया है। कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मीणा भी पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजे गये है। लखनऊ में पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात जयप्रकाश सिंह अब पुलिस अधीक्षक उन्नाव का काम देखेंगे, और अब पुलिस अधीक्षक उन्नाव रहे चर्चित आईपीएस दीपक भूकर को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के पद पर भेजा गया है।
नीरज जादौन होंगे अलीगढ़ के एसएसपी
अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन अब देवरिया के पुलिस अधीक्षक होंगे। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्तवीर को भी जिले से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन अब अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक हरदोई बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के पद पर तैनात अभिषेक शर्मा को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर अब प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक होंगे। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार द्वितीय को एसएसपी आजमगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
अभिषेक भारती को सौंपी गई एसपी औरैया की कमान

अम्बेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद अब कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक होंगे। उनके स्थान पर अौरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर बनाकर भेजा गया है। पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनात अभिषेक भारती को पुलिस अधीक्षक अौरैया की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चौथी वाहिनी पीएसी के सेनानायक मनीष कुमार साडिल्य को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराग में उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बलिया का काम देख रहे अनिल कुमार झा अब पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा होंगे। 27वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक का काम देख रहे सर्वेश कुमार मिश्रा को चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक के पद पर तैनाती दी गयी है।