निशंक न्यूज।
कानपुर। शहर के बाहरी ईलाको में चोरो के सक्रिय होने की अफवाह को बल देकर कही महिलाअों तो कही युवाअो को पीटने वालो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सडक पर उतर आयी है। मारपीट करने वालो पर मुकदमें दर्ज करने के साथ ही आम लोगो को सचेत किया जा रहा है कि वह अफवाहो से बचकर रहे। कही कोई संदिग्ध मिलता है तो पुलिस को सूचना दे। पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है।
चोरों के संदेह में रतजगा कर रहे लोग
पिछले कुछ दिनो से शहर में चोरो को सक्रिय होने की बात सोशल मीडिया मे तेजी से प्रसारित की जा रही है। इसके बाद कानपुर कमिश्नेट के बाहरी इलाकों महराजपुर, चकेरी, गुजैनी, गोविन्द नगर, बर्रा, हनुमंतबिहार आदि क्षेत्रों में कई स्थानो पर चोरो के आने के संदेह में लोग रतजगा कर रहे है। कई स्थानो पर जनता को जागरूक किया जा रहा कि वह रात्रि में जब भी उठे तो छज्जे पर आकर यह जरूर देख ले कि आसपास कोई संदिग्ध तो नही खड़ा है। आम लोगो को गलियो की रोड लाइट ठीक कराने के साथ ही घर के बाहरी हिस्से में लगी लाईट को रात्रि में जलाकर रखने की सीख दी जा रही है।
बगाही में महिला, गुजैनी में मजदूर को पीटा
बताया गया है कि इस बीच पिछले तीन दिनो में पुलिस को ऐसी कई घटनाअों की जानकारी मिली जिसमें क्षेत्रीय लोगो द्वारा अनजान व्यक्ति को चोर होने के संदेह में बुरी तरह पीटा गया। सोमवार की रात्रि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के तहत बगाही में कुछ लोगो ने गली से निकल रही एक महिला को चोर समझ कर पकड़ा और चोर समझ कर पकड़ने के बाद बुरी तरह पीटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हमलावरो के हाथ से महिला को बचाकर थाने ले गयी। इसी तरह सोमवार की रात में ही गुजैनी थाना क्षेत्र के तहत हाईवे के पास कुछ युवको ने एक मजदूर को चोर समझकर पकडने के बाद बुरी तरह पीटा। यहां भी सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मजदूर को बचाकर किसी तरह थाने ले गयी। बाबूपुरवा में लोगो द्वारा पकड़कर पीटी गयी महिला के संबंध में पुलिस का कहना है कि वह मऊ की रहने वाली है। मानसिक मंदित होने के कारण वह अक्सर ईधर उधर घूमते देखी जाती थी। महिला के परिवार वालो को सूचना दे दी गयी है। परिवार वाले आते हो तो महिला को उनके हवाले कर दिया जायेगा।
लोगों से संवाद करेंगे डीसीपी-एसीपी
जानकार पुलिस सूत्रो की मानी जाये तो चोरी के संदेह में लोगो को पकड़कर पीटने की घटनाअों को पुलिस अधिकारियों ने गम्भीरता से लिया। इसके बाद आदेश दिए गए है कि सभी डीसीपी व एसीपी शहर के बाहरी इलाको में पैदल गश्त करने के साथ ही लोगो को सचेत करे कि वह अफवाह बाजो से बचकर रहे और अफवाहो को बढावा न दे, और किसी को भी पकड़कर पीटा न जाये। अगर कही कोई संदिग्ध दिखता है तो सूचना पुलिस को दी जाये अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर कमिश्नेट की पुलिस पूरी तरह सक्रिय है।
डीसीपी पूर्वी ने लगाई चौपाल
पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के क्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने महराजपुर व चकेरी थाना क्षेत्र के बाहरी इलाको में पैदल गश्त कर ग्रामीणो व आम लोगो से सम्पर्क कर उन्हें अफवाजो से दूर रहने की सीख दी। पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने महाराजपुर थाना क्षेत्र में चौपाल भी लगाई। यहां ग्रामीणों से संवाद कर लोगों की समस्याएं जानने के बाद डीसीपी पूर्वी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को चोर समझकर उसके साथ मारपीट न करें। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने चौपाल में मौजूद लोगों से कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और शांति एवं भाईचारा बनाए रखें।पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। डीसीपी ने यह भी अपील की, वो कानून अपने हाथ में न लें। रात्रि के समय सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मज़बूत बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त में गाँव के चौकसी दल के सहयोग से और भी मुस्तैदी लाई जाएगी। जिससे गश्त और प्रभावशाली हो सकेगी। डीसीपी के साथ सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी मौजूद रहे।