कानपुरियों को भा गया मेट्रो का सफर, एक माह में आठ लाख लोग कर चुके यात्रा

कानपुर, संजीव शुक्ला

कानपुर के लोग मैट्रो के सफर को पसंद कर रहे हैं। मैट्रो के आंकड़े ही यह गवाही दे रहे। मेट्रो योजना के विस्तारीकरण के बाद पिछले एक माह में कानपुर के करीब आठ लाख लोगों ने मेट्रो में यात्रा कर इसके सुखद सफर का आनंद लिया। माना जा रहा है कि स्टेशनों पर की जा रही सफाई व्यवस्था के साथ ही शहर में अक्सर लगने वाला जाम तथा प्रदूषण भी लोगों के मेट्रो में सफर करने का एक बड़ा कारण बन रहा है।

अंडरग्राउंड मेट्रो ने बढ़ाया आकर्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 1 माह पूर्व, 30 मई को कानपुर मेट्रो के मोती झील से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक यात्री सेवा विस्तार का शुभारंभ किया था। इसके अगले दिन 31 मई से शहरवासी पहली बार अंडरग्राउंड मेट्रो से यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचने लगे। उनका यह विश्वास आने वाले कुछ दिनों के अंदर और भी बढ़ता चला गया। यात्री सेवा विस्तार के बाद पहले महीने में कानपुर मेट्रो से लगभग 8 लाख लोग यात्रा कर चुके हैं। इस 1 महीने के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बैंड परफॉर्मेंस, बुक फेयर, योग और ड्राइंग कंपटीशन जैसे आयोजन किए गए, जिन्हें यात्रियों ने खूब सराहा। मेट्रो स्टेशनों पर बने सुंदर आर्टवर्क कानपुर वासियों के लिए पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट बन गए।

मेट्रो स्टेशन बने फन प्वाइंट

कानपुर मेट्रो ने यात्री सेवा विस्तार के आरंभ के बाद अपने तीन मेट्रो स्टेशनों; बड़ा चौराहा, कानपुर सेंट्रल और मोती झील पर बुक फेयर का आयोजन किया, जिसे यात्रियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कानपुर मेट्रो के ‘शो योर टैलेंट‘ पहल के तहत 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार एक नए अंडरग्राउंड स्टेशन पर बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया जा रहा है। कानपुर के नवोदित कलाकारों को यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसके अलावा बर्थडे सेलिब्रेशन, शैक्षणिक भ्रमण व मेट्रो जॉयराइड जैसे प्रयासों के माध्यम से लोग कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और खूबियों से अवगत हो रहे हैं।

लॉस्ट एंड फाउंड सेल ने की यात्रियों की मदद

कानपुर मेट्रो स्टाफ़ ने सत्यनिष्ठा का परिचय देते हुए विगत 1 माह के अंदर यात्रियों के 10 स्मार्टफोन और लगभग 15,000 रूपए नकद सहीं हाथों में सुरक्षित वापस लौटाये हैं। 28 दिसम्बर 2021 को परिचालन आरंभ होने से अब तक, मेट्रो स्टाफ द्वारा यात्रियों को लगभग 97 हजार रुपए कैश, 5 लैपटॉप और 85 स्मार्टफोन वापस लौटाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *