कंजरनपुरवा के पास पशु की हत्या से भड़के लोग

0
37

पशु के बंधे थे पैर और मुंह, मिले हैवानियत के निशान
पुलिस को सीसी टीवी फुटेज से नहीं मिले सुराग
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जानवर का शव
निशंक न्यूज़ । कानपुर

हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के कामर्शियल ग्राउंड के पास सोमवार रात एक पशु की हत्या से तनाव फैल गया। पशु का शव देखने से ही लग रहा था कि मारने के पहले उसके साथ हैवानियत की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पास के सीसी टीवी फुटेज से पुलिस को फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।
घटनास्थल के पास कंजरनपुरवा है। एक के लोग एक खाली पड़ी प्लाट में जानवर बांधते हैं। यहीं की एक महिला रुचि वर्मा कल ही पशु खरीद कर लाई थी। यह पशु भी खाली प्लाट में बंधा था। रात में किसी ने उसकी हाथ कर दी। सुबह लोगों ने देखा तो पशु के अगले पैर और मुंह रस्सी से बंधे थे। हैवानियत के और भी कई निशान थे।
खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के लोग नारेबाजी करते हुए गुस्सा जताने लगे। इनमें कुछ लोग थाने भी पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवींद्र कुमार ने बताया कि बगल वाले मकान का सीसी टीवी खराब था। आसपास के और सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तस्वीर और साफ हो जाएगी। लोगों का कहना है कि कंजरनपुरवा से नशे का कारोबार जगजाहिर है। यहां हमेशा नशेड़ियों का जमघट रहता है। यह करतूत भी किसी नशेबाज की है।