हैलट में मरीजों को नहीं होने दी जाएगी दवा की कमी


निशंक न्यूज

कानपुर। हैलेट अस्पताल में मरीजों को दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी। रोगी कल्याण समिति ने बैठक कर एक करोड़ की जरूरी दवाओं की खरीद की ताकि मरीजो को दवाएं मिल सके।
पिछले काफी समय से यह शिकायत समाने आ रही थीं कि मरीजो को दवा नहीं उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अस्पताल से जुड़े लोगों का कहना था कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का कारपोरेशन पर 8 करोड रूपये पूर्व में जमा है बावजूद इसके दवाएं अस्पताल को उपलब्ध नही हो सकी। बताया गया है कि जीएसवीएम मेडिकल कालेज के मेडिसन में दवाओं का संकट आ गया था । कालेज ने कॉरपोरेशन को 8 करोड रूपया मेडिसन के लिए भेजा था ,लेकिन मेडिसन नही आ सकी। एक माह सेे मेडिसन की सप्लाई हैलेट में नही की गई जिससे दवाओं का संकट छा गया।

भुगतान के बाद भी नहीं हो पा रही थी दवा की आपूर्ति

दवा की किल्लत व मरीजों को होने वाली समस्या को देखते हुए हैलट अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि मरीजो को जरूरी दवाओं बंद नही होनी चाहिए। इसके लिए समिति ने एक करोड की जरूरी दवाओं की खरीददारी की जाए ताकि आम मरीजो को होने वाली दवाओं की समस्या को दूर किया जा सकें। वहीं प्राचार्य एवं समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि दवा सप्लाई करने वाली कॉरपोरेशन को कई बार पत्राचार भी किया गया,लेकिन उन्होंने दवाएं उपलब्ध नही करायी। ऐसा पहली बार है कि पूरा पैसा जमा होने के बाद भी दवाएं कॉरपोरेशन से उपलब्ध नही हो सकी। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए शासन को पत्र लिखा लिखा गया है।
बैठक में समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ संजय काला , सचिव प्रमुख अधीक्षक हैलेट डॉ आरके सिंह , सदस्य भट्टाचार्या , सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी, व मनोज सेंगर शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *