अलीगढ़ में चाकू से काटकर युवक की हत्या, आठ गिरफ्तार

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़ । शनिवार की देर रात समुदाय विशेष की लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिजनों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद उसके शव को कई जगह से काटकर बोरी में भर लिया। इस बीच मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटना को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर आरोपी मौके से भाग लिये। पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है युवक की हत्या के विरोध में रविवार को परिजनों एवं जवाॅ क्षेत्र के लोगों ने अलीगढ़– मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह शांत कराया।

दूसरे समुदाय की लड़की से थे प्रेम संबंध

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मृतक के परिजनों को समझा -बुुझाकर जाम खुलवाया । मृतक युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था कल ही वह छुट्टी लेकर अपने घर जवाॅ आया था । प्राप्त जानकारी के अनुसार करन पुत्र मेघ सिंह निवासी कस्बा जवाॅ क्षेत्र के मौहल्ला अहेरिया मोहल्ला में रहता है । वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है करन का प्रेम प्रसंग उसी के मोहल्ले में रहने वाले नफीस के परिवार की युवती से चल रहा था । जिसकी जानकारी लड़की के घरवालों को हो गई थी बताया जाता है कि कल देर शाम करन छुट्टी लेकर दिल्ली से अपने घर जवाॅ आया था ।

प्रेमिका से मिलने गया था युवक

क्षेत्रीय लोगों के बीच हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा था कि मोहल्ला अहेरिया स्थित सी एल मंदिर के सामने नफीस का घर था । देर रात 11 बजे के करीब लड़की से मिलने के लिए करन सी एल मंदिर के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाए हुए नफीस एवं उसके परिजनों ने करन को पकड़ कर चाकुओं से गोद दिया उसके बाद हत्या आरोपियों ने करण के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भर रहे थे तभी करण के परिजन आ गए करन के परिजनों ने शोर मचा दिया हत्यारोपी मौके से भाग गये । युवक की हत्या किये जाने की सूचना पर पुलिस कप्तान नीरज जादौन पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक, थानाध्यक्ष जवाॅ क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन सर्वम सिंह भारी पुलिस वर्ग के साथ घटनास्थल पर देर रात में ही पहुंच गए मृतक करन के शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने रात भर संभावित जगहों पर दबिश देते हुए सभी आठों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

हाईवे जाम किया पुलिस ने समझाकर खुलवाया

रविवार की सुबह मृतक के परिजनों एवं कस्बा जम के सैकड़ो लोगों ने अलीगढ़ मुरादाबाद हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया पुलिस कप्तान नीरज यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने आक्रोशित लोगों को बताया कि सभी हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तब जाकर जाम खुला । पुलिस कप्तान नीरज यादव ने बताया कि करन की हत्या के आरोप में परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । सभी आठों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज यादव ने बताया कि करन हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद पुत्र नफीस खाॅ, इदरीश पुत्र अब्दुल सलाम नफीस खाॅ पुत्र अब्दुल सलाम, अयान पुत्र शमशाद खाॅ, अनस पुत्र नफीस खाॅ अरमान पुत्र इदरीस, अल्तमश पुत्र नफीस चाॅद पुत्र शमशाद समस्त आरोपी निवासी अहेरिया मोहल्ला थाना जवाॅ के निवासी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *