Good news: एक बार फिर कारोबार में उड़ान भरेगा अपना कानपुर

विकास वाजपेयी

कानपुर। अपना शहर कानपुर एक बार फिर कारोबार को उड़ान भरने की तैयारी में है। प्रयास सांसद रमेश अवस्थी का हो या प्रदेश के कबीना मंत्री राकेश सचान का। अब एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) के जरिए जनपद के साथ ही प्रदेश के प्रमुख कारोबारी उड़ान के सारथी बन सकेंगे। उद्यमी एमएसएमई सेक्टर के आईपीओ के जरिए जनता के निवेश की बदौलत औद्योगिक गलियारों और इंडस्ट्रियल इस्टेट में छोटी-बड़ी इकाइयों की स्थापना कर सकेंगे। आईपीओ के माध्यम से कारोबारियों को बगैर ब्याज पैसा मिलेगा। जिससे निवेशकों को कम वक्त में अच्छा रिटर्न मिल सकेगा। छोटी-मध्यम इकाइयों के आईपीओ के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मददगार की भूमिका में रहेगा। कारोबारियों को कानपुर में उद्योग स्थापना और मुनाफे का तरीका समझाने के लिये 7 जनवरी बुधवार को सेमिनार होगा।

बगैर ब्याज कर्ज से उद्योग की स्थापना होगी आसान

माना जाता है कि कृषि सेक्टर के बाद एनएसएमई सेक्टर का देश की अर्थ-व्यवस्था में बड़ा योगदान है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के ताजा आंकड़े के मुताबिक, जीडीपी में एमएसएमई सेक्टर की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी है। साथ ही 28 करोड़ से ज्यादा लोगों को एमएसएमई सेक्टर के जरिए नौकरियां हासिल हुई हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को शेयर मार्केट के जरिए पूंजी जुटाने की राह खोली तो कानपुर की औद्योगिक संभावनओं को नए पंख लगने की उम्मीद टिमटिमाई है।

सांसद की पहल पर बनी योजना

सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और सीईओ आशीष चौहान ने यूपी की औद्योगिक राजधानी में एमएसएमई सेक्टर की छोटी-मध्यम दर्जे की इकाइयों के आईपीओ के लिए यथासंभव मदद मुहैया कराने का वादा किया है। सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि, कानपुर एमएसएमई का एक बड़ा और ऐतिहासिक हब रहा है। यहां टेक्सटाइल, लेदर, इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, हैंडलूम और विविध लघु उद्योगों की सशक्त परंपरा है। इसी कारण लंबे समय से विचार था कि कानपुर क्षेत्र के उद्योगों के लिए विशेष सेमिनार आयोजित किया जाए, जहां कारोबारियों को पूंजी बाजार, निवेश और विकास के नए अवसरों की सीधी जानकारी मिलना मुमकिन हो।

कई जनपदों को लोग ले सकते हैं लाभ

सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि, नई नीति के तहत छोटे और मध्यम श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों को आईपीओ के जरिए जनता से सीधे निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलता है, जो बैंक ऋण के विपरीत एक ऐसी इक्विटी पूंजी होती है, जहां ब्याज चुकाने का बोझ नहीं होता है। इस व्यवस्था से उद्योगों की वित्तीय सेहत मजबूत होती है। सोमवार की प्रेसवार्ता में मौजूद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि, कारोबारियों को आईपीओ का रोडमैप समझाने के लिए 7 जनवरी बुधवार को सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में कानपुर तथा आसपास के जिलों के एमएसएमई उद्योगों के मालिकों, एमएसएमई से जुड़े संगठनों और उद्यमियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *