निशंक न्यूज
कानपुर। एस एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में सोमवार को एक नए ओपन जिम का शुभारंभ हो गया। जिम का उद्घाटन करते हुए विधायक सलिल बिश्नोई ने कहा कि “स्वस्थ युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान महाविद्यालय के पदाधिकारी व प्राचार्या सहित शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां विधायक सलिल बिश्नोई ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वस्थ युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय व प्रशासन के सहयोग से इस जिम का निर्माण कराया गया है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।” उन्होंने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व उनके संदेश “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव प्रोवीर कुमार सेन, संयुक्त सचिव श्री शुभ्रो सेन, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा श्री सेन, प्राचार्या प्रोफेसर सुमन तथा विधायक श्री बिश्नोई द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के बाद प्राचार्या ने विधायक महोदय का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
एस एन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में शुरू हुआ ओपन जिम

इस ओपन जिम के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि विधायक श्री बिश्नोई द्वारा अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई है। इस पहल में शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रोफेसर प्रीति पांडे का भी सहयोग रहा। प्रोफेसर प्रीति पांडे ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के कथन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय युवाओं के लिए शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर दिया था। प्राचार्या प्रोफेसर सुमन ने कहा कि फिट इंडिया व आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओं का मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में संगीत विभाग की छात्राओं ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की सज्जा कला विभागाध्यक्ष डॉ रचना द्वारा तथा आयोजन व व्यवस्था में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शुभा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन प्रोफेसर मीनाक्षी द्वारा किया गया।
