निशंक न्यूज।
कानपुर के विकास में अति महत्वपूर्ण अनवरगंज मांधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना रेल मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता की महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण में कोई बाधा न हो इसके लिये रेलवे के साथ सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु आयुक्त कानपुर मंडल विजयेंद्र पंडियन, ने निर्देश दिए इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभय गुप्ता,मुख्य अभियंता निर्माण आर.के सिंह, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ,उप मुख्य अभियंता निर्माण लखनऊ मंडल मानसी मित्तल तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
भूमिगत लाइन की शिफ्टिंग के लिए ७६ करोड़ रुपये जारी
इस परियोजना में राज्य की सहभागिता के अंतर्गत भूमि अथवा भवनों के अतिग्रहण की मुआवज़ा धनराशि तथा कृषि विभाग की भूमि का रेलवे को हस्तरांत्रण किया जाना है साथ ज़रीब चौकी आर ओ बी का निर्माण भी सेतु निगम द्वारा किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि ज़रीब चौकी सेतु के निर्माण के लिए टेंडर एक अगस्त को खोला जाएगा उन्होंने बताया कि भूमिगत लाइन की शिफ्टिंग के लिए ७६ करोड़ की राशि जारी कर दी गई है।
लोक निर्माण विभाग करेगा भूमि अधिग्रहण

आयुक्त विजयेंद्र पांडियन ने यह भी बताया की भूमि अधिग्रहण कार्यवाही ही ५२ करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यह कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पादित कराया जाएगा।
एलिवेटेड ट्रैक निर्माण के दौरान यातायात व्यवस्था में अवरोध ना हो इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी जो हर क्रासिंग पर निर्माण के दौरान सुगम यातायात के लिये संचालन व्यवस्था देखेगी ।
निर्माण के दौरान सभी विभागों और रेलवे के साथ समन्वय हेतु भी एक समिति बनायी जाएगी जिसमें समन्वय का कार्य नीरज श्रीवास्तव करेंगे। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए की वन विभाग ,जल कल विभाग ,जल निगम,केस्को ट्रांसमिशन नगर निगम लोक निर्माण विभाग तथा रेलवे के अधिकारी एक संयुक्त सर्वेक्षण कर ले और सभी विभाग अपने दायित्व निर्वहन समय से पूरा करें । यह भी निर्देश दिए गए कि सभी क्रासिंग की आंतरिक सड़क में नगर निगम या लोक निर्माण विभाग जिसका भी स्वामित्व हो भ्रमण कर देख ले और आर ओ डब्लू देख कर सड़क की अधिकतम चौड़ाई के साथ सड़क के विकास की योजना बना ले।