आपत्ति के बाद कराया शपथ ग्रहण,निशाने पर एल्डर कमेटी

निशंक न्यूज।

कानपुर। लॉयर्स एसोसिएशन की नई कमेटी को लेकर फिर विवाद हो गया है। एल्डर कमेटी भी निशाने पर है। एल्डर कमेटी ने अध्यक्ष पद की मतगणना पर आप्तित जताने के बाद भी एल्डर कमेटी ने मत पत्रों के नष्ट कराने के बाद नई कमेटी का शपथ ग्रहण करा दिया था। चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश सचान की आपत्ति के आधार पर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, कानपुर मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित दिनेश वर्मा की शक्तियों पर रोक लगा दी है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अगली सुनवाई तक संस्था का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।

आपत्ति के बावजूद हुआ था शपथ ग्रहण

चुनाव परिणाम 21 अगस्त को घोषित हुए थे। अध्यक्ष पद पर हारे प्रत्याशी राकेश सचान ने मतपत्रों की पुनर्गणना (रिकाउंटिंग) की मांग की थी। इसके बावजूद एल्डर कमेटी ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र बांट दिए और तत्काल शपथ ग्रहण भी करा दिया। आपत्ति लंबित होने के बावजूद की गई इस जल्दबाजी ने चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए। अपनी आपत्ति में राकेश सचान ने इस शपथ ग्रहण पर भी आपत्ति जताई है।

45 वोट घोषित किये गए थे अवैध, जला दिये गये मतपत्र

मामला तब और बिगड़ गया जब एल्डर कमेटी ने मतदान में इस्तेमाल हुए मतपत्रों को जला दिया। समिति का कहना है कि मतदान समाप्त हो गया था, इसलिए मतपत्र जलाना जरूरी था। वहीं, विरोधी पक्ष का आरोप है कि करीब 45 वोट अवैध घोषित किए गए थे और पुनर्गणना की मांग लंबित रहते हुए मतपत्रों को नष्ट करना संदिग्ध है।

अब एसडीएम करेंगे सुनवाई

डिप्टी रजिस्ट्रार ने मामले की प्रति एसडीएम सदर को भेजकर सुनवाई तय करने के निर्देश दिए हैं। हारने वाले प्रत्याशी राकेश सचान पहले ही इस विवाद को लेकर हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटा चुके हैं। अब देखना होगा कि एसडीएम की सुनवाई में इस कानूनी लड़ाई में जीत किसकी होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *