निशंक न्यूज
युवाओं में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिये आयोजित की जा रही सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिता में अब घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में इन खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को समापन हो गया। इसके बाद घाटमपुर में यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
युवा कल्याण विभाग द्वारा बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा 21 से 24 नवंबर तक बैरी इंटर कॉलेज शिवराजपुर, बी.आर.डी. इंटर कॉलेज बिल्हौर एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिवस सांसद विधायक खेल के अंतर्गत बी.आर.डी. इंटर कॉलेज बिल्हौर में वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सब जूनियर वॉलीबॉल बालिका वर्ग में पायल की टीम प्रथम तथा अंशिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में अंशुल की टीम ने प्रथम तथा धूमिल अली की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो सब जूनियर बालिका वर्ग में पायल की टीम प्रथम एवं अंशिका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वालीबाल जूनियर बालक वर्ग में शाहरुख की टीम प्रथम तथा प्रतीक की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग में काजल प्रथम एवं विभा द्वितीय रहीं, जबकि सब जूनियर वर्ग में आरोही ने प्रथम तथा तूलिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में आशीष पांडे की टीम प्रथम तथा माजिद अली की टीम द्वितीय स्थान पर रही। शतरंज सीनियर बालक वर्ग में यशराज श्रीवास्तव प्रथम तथा मोनू यादव द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस सोमवार को कुश्ती, जूडो एवं फुटबॉल की विधाओं का आयोजन ग्रीन पार्क, कानपुर नगर में प्रातः 09:00 बजे से किया जाएगा। पंचम चरण की स्पर्धा घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 24 से 26 नवम्बर 2025 तक प्रस्तावित है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे सांसद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही युवा साथी पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।
24 नवंबर को बीआरसी ग्राउंड घाटमपुर में फील्ड निर्माण होगा। 25 नवंबर को कबड्डी एथलेटिक्स दौड़ खो-खो फुटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन माननीय सांसद लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर और माननीय विधायक, घाटमपुर द्वारा होगा। 26 नवंबर को वॉलीबॉल की प्रतियोगिता तेजपुर पतारा और, कुश्ती भारतोलन और जूडो की प्रतियोगिताएं सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज घाटमपुर में की जाएंगी। सभी प्रतिभागियों एवं संबंधित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सांसद पोर्टल तथा युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की जाती है।
