अब डिप्टी सीएम के दो वोटर कार्ड पर चढ़ा बिहार की राजनीति का पारा

निशंक न्यूज।

पटना- बिहार में वोटर आईडी कार्ड का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। तेजस्वी यादव के दो इपिक नम्बर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो आईडी कार्ड के मामले ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आईडी कार्ड पर पलटवार करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नाम से दो वोटर आईकार्ड है। यही नहीं अपने दावे को पुख्ता करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के लखीसराय और पटना के पते पर दो जगह वोटर लिस्ट में नाम है तो क्या प्रशासन या चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेजेगा। हालांकि तेजस्वी के दावा करते ही चुनाव आयोग ने दो अगस्त को उनकी प्रेस वार्ता का संज्ञान लेते हुए उनको दो ईपिक कार्ड रखने के मामले में नोटिस भेजा है।

चुनाव आयोग भेजा तेजस्वी को नोटिस
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोटर कार्ड को लेकर विहार की राजनीति गर्म है, आरजेडी नेता ने इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग है, तो चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दो ईपिक कार्ड रखने के मामले का संज्ञान लेते हुए उनको नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक अपना पक्ष बताते हुए अपना ईपिक कार्ड नम्बर RAB2916120 कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया है। इस नये घटना क्रम में बिहार की राजनीत में नया मोड़ आगया है। आपको बतादें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोटर कार्ड होने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सिन्हा का नाम लखीसराय और बांकीपुर की मतदाता सूची में दर्ज है। इन दोनो कार्ड में उपमुख्यमंत्री की उम्र अलग-अलग दर्ज है। तेजस्वी यादव ने जुनाव आयोग को कहा कि यदि नैतिकता है तो विजय सिन्हा के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की विसंगतियों पर स्पष्टीकरण की मांग की है।

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

तेजस्वी यादव ने लगाया डिप्टी सीएम पर आरोप
तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सिन्हा का नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में भी दर्ज है और इसमें दोनों की उम्र अलग-अलग दाखिल की गई है। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे साफ है कि सिन्हा ने अपना नाम दो जगहों पर दर्ज करवाया हैं। उन्होनें चुनाव आयोग से पूछा कि अगर ऐसा हुआ है, तो क्या यह अपराध श्रेणी में नहीं आता है।
हालांकि तेजस्वी यादव की 2 अगस्त को पटना में की गई प्रेस कांफ्रेंस का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आरजेडी नेता को 16 अगस्त तक आपना एक ईपिक कार्ड जमा कराने का आदेश दिया है। आपको बतादें कि तेजस्वी यादव ने जो RAB2916120 नम्बर का ईपिक कार्ड दिखाया था वो चुनाव आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया था। जबकी चुनाव आयोग ने RAB0456228 नम्बर का ईपिक कार्ड जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *