निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। एशिया कप में फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें तय हो गई हैं। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच गया था। गुरुवार को करो या मरो मुकाबले में कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब रविवार को रविवार को भारत व पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस एशिया कप में यह तीसरा मौका होगा जब भारत व पाकिस्तान आमने-सामने होंगे हालांकि पहले दो मुकाबलों में भारत पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह हरा चुका है।
बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
गुरुवार को खेल गए सुपर -4 के मुकाबले में बांग्लादेश व पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। सेमीफाइनल की तरह के इस करो या मरों जैसे मुकाबले में बाग्लादेश की टीम ने पहले गेंदबाजी की और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिये। टीम ने कमाल की गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को 20 ओवरों में 135 रन पर रोक दिया। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 49 था। तब पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर चिंता के भाव साफ देखे जा सकते थे, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर पाकिस्तान की टीम किसी तरह 135 रन तक पहुंच गई।
दोनों टीमों के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
एशिया कप में बाग्लादेश टीम के बल्लेबाजों और पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों द्वारा अब तक किये गये प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जाने लगा था कि बांग्लादेश की टीम इस मैच को आसानी से जीतकर फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शुरुआत में भी बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया जिसके चलते बांग्लादेश ने भी 63 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। शाहीन अफरीदी और साइम अयूब ने मिलकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया। अंत में टीम को जीत के लिए 17 गेंदों पर 39 रन बनाने थे लेकिन विकेट न होने के चलते 20 ओवरों में टीम सिर्फ 124 रन ही बना पाई। जिसके चलते पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उसका मुकाबला चिर परचित प्रतिद्वदी भारत से होगा। जानकारों का कहना है कि वैसे तो इस टूर्नामेंट में भारत व पाकिस्तान की टीमें दो बार भिड़ीं और दोनों में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा।