निशंक न्यूज।
अलीगढ़ः जिले के नए पुलिस कप्तान नीरज जादौन ने कहा कि जनता का सम्मान और अपराधियों पर कड़ी लगाम उनकी प्राथमिकता रहेगी। आम जनता के साथ अपराधी गलत व्यवहार करेगा तो उसे उसकी भाषा में पुलिस सबक सिखाएगी और अगर थाने में शिकायत लेकर आने वाले आम लोगों के साथ अथवा कहीं पर भी अगर पुलिस जनता से दुर्व्यवहार करती है तो उसे भी दंडित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मी जनता से मधुर व्यवहार रखें । किसी प्रकार का दुर्व्यवहार की शिकायत न मिले वरना कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी अपराध पर हो तुरंत कार्रवाई और बेहतर सुनवाई
नवागन्तुक एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन जनपद में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित सुनवाई और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही, बेहतर जनसुनवाई, गोकश व पशु तस्करों तथा माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। गैगस्टर माफियाओं के विरुद्ध 107 बीएनएस व 14 (1) की कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों पर कठोर कार्यवाही की जाए, फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त प्रभावी हो, यूपी -112 का रिस्पॉंस टाइम इम्प्रूव किया जाए ।