#Netizens को अब भी माही हैं सबसे चहेते

0
1063

शारिक खान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला लेकिन फैंस अब भी उनकी वापसी का इंतेजार देख रहे हैं। आलम तो यह है उनको गूगल यानी इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च करके जानने की कोशिश की जा रही है कि वह आखिर कब टीम इंडिया में वापसी करेगे।

इंटरनेट या गूगल पर धोनी को सर्च करने को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक अगर आप इंटरनेट या गूगल पर माही को सर्च कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

सॉफ्टवेयर सेक्यूरिटी सोल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी मैकफे ने इस बारे में अपनी बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट पर गौर करे तो धोनी को ऑनलाईन सर्च करने पर यूजऱ का कंप्यूटर या मोबाइल खतरनाख वायरस की चपेट में आ सकता है।

सबसे रोचक बात यह है कि माही मैकफे की ‘इंडियाज़ मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी लिस्ट 2019 में नंबर एक हैं। मैकफे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग वेंकट कृष्णापुर ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है।