निशंक न्यूज डेस्क
पटना। बिहार चुनाव में एक बार फिर सत्ता में आने के प्रयास में लगे एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने व इनके लिये रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा किया। इस संकल्प पत्र में आम जनता के लिये 25 वादे किये गये जिसमें हर वर्ग खासकर किसान व महिलाओं के लिये काफी कुछ वादे किये गये।
जनता से एनडीए ने यह किये वादे

पिछले दिनों महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर हर वर्ग के लिये कुछ न कुछ करने का वादा किया था। आज शुक्रवार को एनडीए ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को हर महीने 3 हजार, 7 एक्सप्रेस वे, मुफ्त बिजली, इलाज, पक्के मकान और कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि सहित 25 वादे किए हैं।

एनडीए के घोषणा पत्र की दस प्रमुख बातें
एक करोड़ सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।
हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित होंगे ताकि बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब बनाया जा सके।
कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना ₹9,000 का लाभ मिलेगा।
सात एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू होगी।
हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकान का वादा।
महिलाओं के लिए ‘महिला मिशन करोड़पति’, जिसमें 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।
मां जानकी की जन्मस्थली सीतापुरम को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा।
न्यू पटना ग्रीनफील्ड सिटी, दरभंगा, पूर्णिया व भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण।
एआई, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, फिनटेक सिटी जैसे सेक्टरों में एक लाख करोड़ से अधिक निवेश।
पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का संकल्प और ‘फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल’ के तहत विकास।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			