ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा में पहले दिन जनपद में कई जनउपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये कलैक्ट्रेट सभागार में सांसद सतीश गौतम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट वितरित किए तो विधायकों ने 21 सौ मरीजों को पोषण पोटली देकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कलेक्ट्रेट में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ लोकसभा सांसद सतीश कुमार गौतम ने किया। सांसद सतीश गौतम ने कहा कि डिजिटल माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा एवं प्रधानाचार्यों को शैक्षणिक कार्यों के संचालन में आसानी होगी। टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग, ई-कंटेंट, डिजिटल लर्निंग, वेबिनार, यूट्यूब लाइव सेशन, दीक्षा पोर्टल एवं विभिन्न शैक्षिक मॉड्यूल्स का उपयोग किया जा सकेगा।

डीआईओएस डॉ0 पूरन सिंह ने बताया कि टैबलेट का प्रयोग केवल शैक्षिक एवं अकादमिक कार्यों में ही किया जाएगा। टैबलेट की सुरक्षा एवं रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्यों की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. शल्यराज सिंह, सहायक लेखाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक प्रवीन मित्तल उपस्थित रहे।

दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर शुरू हुए “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। बुधवार को जिले की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों एवं संस्थानों पर एक ही दिन में 2100 क्षय रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित की गईं, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी के दिशा-निर्देश और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राहुल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों, जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ।
प्रधानमंत्री का संकल्प है टीबी उन्मूलन

सीएचसी इगलास एवं मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पर गन्ना एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प टीबी उन्मूलन है और समाज के सहयोग से टीबी मुक्त भारत का सपना साकार होगा। विधायक कोल अनिल पाराशर ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए बताया कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह ने सीएचसी हरदुआगंज में कहा कि सामूहिक प्रयास से ही टीबी की लड़ाई जीती जा सकती है। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने गभाना में रोगियों को पोषण पोटलियाँ वितरित करते हुए कहा कि सही समय पर मरीज को सही ईलाज आवश्यक है। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. बी. सिंह और एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. शमीम अहमद और डॉ. नफीस अहमद ने विश्वविद्यालय एवं संस्थान स्तर पर समाज को जागरूक करने और शोध सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख अकराबाद ठा0 राहुल सिंह ने सीएचसी अकराबाद में, भाजपा ठा0 श्यौराज सिंह ने सीएचसी अतरौली समेत चंडौस, पनेठी, गौंडा, बन्नादेवी, मडराक, ऊपरकोट और नौरंगाबाद सहित जिले की विभिन्न टीबी यूनिटों पर भी जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सा अधिकारियों ने रोगियों को पोषण पोटलियाँ प्रदान कर उन्हें नियमित उपचार एवं पोषण अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एम0के0 माथुर, डॉ. सुमित वार्ष्णेय, आदिल अहमद, अनिल कुमार, ललित कुमार, संजय सिंह एवं दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।