जिला अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत,नर्स पर लगा रिसवात लेने का आरोप

0
20

निशंक न्यूज ।

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिला से बड़ी खबर सामने आई है,जहा पर जिला अस्पताल की नर्स ने मांगी रिसवात,रिसवात न मिलने पर ली महिला की जान ।

अपको बता दे की जिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई, जबकि उस मृतक महिला के बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर रिसवात मांगने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया,परिजनो ने मंझनपुर पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की,मौके पे पहुच कर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बसोहनी गांव के रहने वाले दारा सिंह की पत्नी शोभा देवी गर्भवती थी,उसे शनिवार की रात 11 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने जिला अस्पताल मे प्रसव के लिए भर्ती कराया।मृतक महिला के पति दारा सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर अस्पताल की नर्स ने उसे बुलाकर 5 हज़ार की मांग की ,रुपए दे पाने में असमर्थता जताने पर नर्स ने उसे प्राइवेट अस्पताल भेजने का दबाव बनाया, लेकिन वह प्रसव सरकारी अस्पताल में कराये जाने को लेकर अड़े रहे,रविवार को शाम को प्रसूता से बेटे को जन्म दिया,बच्चा स्वस्थ है लेकिन अस्पताल की नर्स ने देर बाद प्रसूता के मौत की जानकारी दी।

दारा सिंह ने अस्पताल मे हंगामा कर नर्स पर रुपए की मांग पूरी न करने पर पत्नी को मौत के घाट उतारे जाने का आरोप लगाया है। काफी देर हंगामा करने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया कि अस्पताल में प्रसूता की मौत के संबंध में तहरीर पीड़ित पक्ष ने दी है। जांच के लिए शव को कब्जे मे लेकर पीएम की कार्रवाई कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।