निशंक न्यूज।
मूलगंज थानाक्षेत्र में गुरुवार की रात स्कूटी में हुआ विस्फोट अवैध पटाखों से हुआ था। घटना की बाद चलाए गए सर्च आपरेशन में कई स्थानों पर पटाखों का अवैध भंडारण मिला। पटाखों का अवैध भंडारण होने की जानकारी पर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने इस पुलिस की घोर लापरवाही मानते हुए मूलगंज के थाना प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही बेहतर सुपरवीजन न करने पर कोतवाली के एसीपी को भी इस सर्किल से हटा दिया गया। इधर गुरुवार को भी पुलिस ने यहां पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना पर कई स्थानों पर छापेमारी की। धमाके में घायल तीन लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी है।
अवैध पचाखों का भंडारण बना घटना का कारण
बताते चलें कि बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे मूलगंज थानाक्षेत्र के तहत मेस्टन रोड मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने दो स्कूटी में तेज धमाका हुआ था। धमाका इतना तेज था कि दुकान की सीलिंग उखड़ गई और आसपास मौजूद करीब नौ लोग घाय़ल हुए थे। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर इलाके में सुनी गई थी। अतिसंवेदनशील मेस्टम रोड पर घमाका होने की जानकारी मिलते ही अन्य अधिकारियों के साथ ही पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल भी मौके पर पहुंच गए और हर बिंदु पर बारीकी से जांच कराई। पुलिस की मानी जाए तो घटना की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह विस्फोट अवैध पटाखों के भंडारण से संबंधित है।
क्षेत्र में कई स्थानों पर पटाखों का अवैध भंडारण
पुलिस सूक्षों की मानी जाए तो घटना के तुरंत बाद पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देश पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ, उसके समीप से भी पर्याप्त मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। साथ ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक गोदाम मिला जिसमें अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाए गए हैं, जो पटाखों के निर्माण में प्रयुक्त होते हैं। इस संबंध में बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह तक घटना में सम्मिलित 12 व्यक्तियों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी गई थी।
एसीपी हटाए गये इंस्पेक्टर-चोकी प्रभारी निलंबित
शासन द्वारा बार-बार पटाखों के अवैध भंडारण को रोकने की चेतावनी के बाद भी शुरुआती छापेमारी में मूलगंज क्षेत्र में ही भारी मात्रा में पटाखों व पटाखा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का भंडालण को गंभीरता से लेकर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने खुफिया के साथ ही कुछ अधिकारियों से पड़ताल कराई तो सामने आया कि कुछ पुलिस कर्मियों की पटाखों का भंडारण करने वालों से सांठगांठ रहती थी जिसके चलते यह बात अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाती थी। पटाखों के इस अवैध भंडारण में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर पुलिस आयुक्त ने मूलगंज थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में कोतवाली के एसीपी को भी इस सर्कित से हटा दिया गया है।
मौके पर पहुंची महापौर,चार घालय भेजे गए लखनऊ
अति संवेदनशील मिश्री बाजार क्षेत्र में हुए धमाके में नौ लोगों के घायल होने की जानकारी मिलते ही महापौर प्रमिला पांडेय भी मौके पर पहुंची और घायलों के संबंध में जानकारी लेने के बाद यह जानने का प्रयास किया कि आखिर विस्फोट हुआ कैसे। इधर पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल एक स्कूटी के मालिक सहित चार लोगों को बेहतर उपचार के लिये लखनऊ भेजा है जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।