तीन कारों से सवार होकर आए बदमााश तड़के बाउंड्री फांदकर घर में घुसे थे
निशंक न्यूज़ । कुशाग्र अवस्थी
फतेहपुर में भाजपा के पूर्व विधायक आनंद प्रकाश लोधी के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित थरियांव क्षेत्र स्थित आंबापुर पेट्रोल पंपके समीप आवास में बुधवार तड़के तीन बजे के करीब खाकी वर्दी पहने बदमाश घुस गए। मकान के बाहर सो रहे दस से अधिक गल्लाव्यापारियों को नींद से उठाकर उनके ढाई लाख रुपये व तीन एंड्रायड मोबाइल छीन लिए। खुद को पुलिस बताने वाले बदमाशों पर संदेहहुआ तो व्यापारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे तीन कारों से आए आठ-दस बदमाश दो कारों में सवार होकर भाग निकलेलेकिन काले रंग की एक कार छोड़ गए। जिसमें लखनऊ की नंबर प्लेट लगी हुई है। सनसनीखेज खबर लगते ही पुलिस टीम घटनास्थलपहुंचकर आस पास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गई है ।
क्या है पूरा मामला
बिजनौर जिले के कोतवाली देहात के गौसपुर सदात गांव में रहने वाले गल्ला व्यापारी जमील, अकबर व अफसर ने बताया कि वह पूर्वविधायक के आवास में विगत आठ वर्षों से किराए पर रहकर किसानों से गल्ला खरीदकर बिक्री का काम करते हैं। तड़के तीन बजे तीनकारों में सवार होकर आठ बदमाश आए जिसमें तीन बदमाश खाकी वर्दी पहने थे लेकिन हाथ में कोई असलहा नहीं था। दरवाजा नखोलने पर उक्त बदमाश बाउंड्री फांदकर भीतर आ गए और खुद को पुलिस बताकर गल्ला खरीद फरोख्त का ढाई लाख रुपये व तीनमोबाइल ले लिए। वही उनको कुछ संदेह होने पर शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। सूचना पे मौके पर पहुची पुलिस ने मामले कोसंज्ञान में लेते हुए सी सी फुटेज निकालने में जुट गई है ।
लूट कर 15 मिनट के पहले भागे बदमाश
गल्ला व्यापारियों का कहना था कि 02 बजकर 55 मिनट पर बदमाश बाउंड्री फांदकर भीतर घुसे और 3.10 के पहले ही लूटपाट करधमकी देते हुए भाग निकले। कार सवार बदमाशों में कोई पुलिस कर्मी नहीं था। यदि पुलिस कर्मी होते तो उनके हाथ में शस्त्र होता औरवर्दी में स्टार लगे होते। होमगार्ड की तरह तीन बदमाश सिर्फ खाकी वर्दी ही पहने थे।
मामले पे पुलिस का क्या कहना
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आंबापुर पेट्रोल पंप में लगे सीसी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं और बरामद काले रंगकी कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हो सकता है कि किसी जिले की पुलिस टीम ने छापेमारी की हो। व्यापारियों से पूछताछकी जा रही है कि वह कब से यहां रहकर गल्ला कारोबार से जुड़े हुए हैं।