मैथानी ने शुरू किया मेरी माटी-मेरा देश अभियान

0
8

  • हर घर से ले रहे मिट्टी व एक चुटकी चावल
  • कलशों में भरकर भेजेंगे दिल्ली
  • निशंक न्यूज।
    कानपुर।
  • मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत गोविंद नगर विधानसभा से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शनिवार को फजलगंज से की। जिसमें कलश को लेकर घर-घर जाकर महिलाओं से एक चुटकी चावल लेकर उनके नमन को समेट कर, जिले के माध्यम से दिल्ली भेजने का अभियान प्रारंभ किया।
    सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर से मिट्टी व एक चुटकी चावल एकत्र कर रहे हैं। इस अभियान में हर एक कार्यकर्ता जोरदारी से अपना सहयोग दे रहा है। वहीं अभियान को सफल बनाने के लिए हर वह प्रयत्न कर रहा है जिससे भारी से भारी मात्रा में मिट्टी या चावल को, कलशो में एकत्र कर दिल्ली पहुंचाया जाये।
    महिलाओं और बच्चों ने घरों से निकल-निकल कर एवं अपने दरवाजे पर भी बुला-बुलाकर,स्वयं उत्साह के साथ, खुशी मन से, राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ, शहीदों को नमन समर्पण किया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नीरज रक्सेल, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह,ं संतोष सिंह गोले, सतीश शुक्ला, अरुण, अजीत श्रीवास्तव, प्रदीप भाटिया, आकाश, मनोज, अजय गुप्ता एवं लालू शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here