निशंक न्यूज।
अलीगढ़। एक प्रमुख घर्म अखाड़े से जुड़ीं महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूजा पर जनपद के बाइक शोरूम संचालक की हत्या कराने का आरोप है। पुलिस ने पूजा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पूजा शकुन की गिरफ्तारी की सूचना पर उसके कुछ समर्थक पैरवी के लिये थाने पहुंचे। पूजा ने फिलहाल कुछ बोलने से इंकार किया और कहा कि वह अपने बयान अदालत में देंगी।
बस पर बैठते समय की गई थी व्यापारी की हत्या
बताते चलें कि अलीगढ़ में एक बाइक शोरूम का संचालन करने वाले प्रमुख व्यापारी अभिषेक गुप्ता की कुछ दिन पहले बस स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस घटना को चुनौती मानकर एसएसपी नीरज कुमार ने पुलिस टीम लगाने के साथ ही सर्विलांस तथा क्राइम ब्रांच की टीम को भी हत्यारों का पता लगाने के लिये कहा था। इस हत्याकांड में अशोक पांडे आदि को नामजद कराया गया था पुलिस ने कुछ समय के भीतर ही अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। घटना की तह तक पहुंचने के प्रयास में लगी पुलिस को पता चला कि हत्या की यह वारदात भाड़े के हत्यारों से कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने और गहराई से पड़ताल की।
कॉल डीटेल से सामने आये शूटरों के नाम
घटना में शामिल शूटरों का पता लगाने के लिये पुलिस ने हर तरीका अपनाया। ओम प्रकाश की गिरफ्तारी से कुछ सूत्र मिले इसके बाद अशोक तथा एक धार्मिक अखाड़े की महा मंडलेश्वर उसकी पत्नी पूजा शकुन के फोन नंबरों की जांच में सामने आया कि पूजा शकुन शोटरों से बात करती थी। इसके बाद पुलिस ने एक शूटर आसिफ को हिरासत में लिया तो घटना के कारण तथा तरीके सभी की जानकारी पुलिस को ही गयी। इसके आधार पर पुलिस ने दूसरे शूटर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन शातिर दिमाग पूजा शकुन पुलिस के हाथ नहीं आ रही थी। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिये कई स्थानों पर संजाल बिछाया लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देती रही।
शूटर ने किया था पूजा के घर पर काम
पुलिस की जांच में सामने आया कि दो शूटरों से सौदा तर करने के बाद पूजा शकुन व उसके पति अशोक पांडेय ने व्यापारी अभिषेक गुप्ता की हत्या कराई। इसके बदले शूटरों से तीन लाख रुपये में सौदा हुआ था। व्यापारी अभिषेक की हत्या करने वालों में एक शूटर ने कुछ समय पहले अशोक पांडेय के घर वेल्डिंग का काम किया था इसी दौरान शूटर से एक युवक की हत्या करने की बात बताई गई तो वह अपने साथी की मदद से तीन लाख रुपये में हत्या करने के लिये राजी हो गया। इस दौरान उसकी पूजा शकुन से बात भी होती रही जिससे साफ हुआ कि हत्या की इस वारदात में पूजा का अहम रोल है। कुछ पैसा एडवांस मिल जाने के बाद शूटरों ने रैकी करने के बाद व्यापारी अभिषेक गुप्ता की हत्या कर दी।
महामंडलेश्वर पूजा पर था 50 हजार का इनाम
हत्या की इस घटना में शामिल मुख्य शूटरों तथा पूजा के पति के गिरफ्तार करने के बाद पुलिस घटना के बाद से फरार पूजा की तलाश कर रही थी लेकिन उसके द्वारा लगातार पुलिस को चकमा देने पर डीआईजी ने पूजा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस लगातार पूजा की तलाश में छापेमारी कर रही थी इस बीच पुलिस को पता चला कि वह एक प्राइवेट बस से आगरा आने वाली है। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और टोल प्लाजा के पहले इस बस को रुकवाकर तलाशी ली तो पूजा सकपका गई पहचान करने के बाद पुलिस ने पूजा को हिरासत में ले लिया।