ऑपरेशन महाकाल में घिरे लाली और गोरे मुकदमा दर्ज

निशंक न्यूज।

कानपुर। गंभीर बीमारी से जूझ रहे कल्याणपुर के अशोक शुक्ला उर्फ लाली तथा उसके शागिर्द प्रशांत मिश्रा उर्फ गोरे ने दबाव बनाकर एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि लाली और गोरे ने प्लॉट हथियाने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार किये। इसके बाद औने-पौने दाम पर बेचने के लिए दबाव बनाया। वृद्ध महिला ने इंकार किया तो उसके बेटे को फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांगे गए। आपरेशन महाकाल शुरू होने पर महिला को साहस आया और उसने पुलिस कमिश्नर आफिस पहुंचकर पूरी बात बताई। महिला शिवकांती मिश्रा की शिकायत पर लाली और गोरे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

17 साल पहले दिया बयाना, बैनामा 2021 में

कल्याणपुर के अंबेडकरपुरम निवासी 74 बरस की शिवकांती मिश्रा के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 2008 में आराजी संख्या 891-8 में एक प्लॉट खरीदने के लिए मृत्युंजय तिवारी को बयाना दिया था, लेकिन रजिस्ट्री से पहले श्री तिवारी की मृत्यु होने के कारण बैनामा टल गया था। बाद में मृत्युंजय के पुत्रों राजेश तिवारी, सर्वेश तिवारी और योगेश तिवारी के नाम बतौर विरासत जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज हुई तो तीनों ने एकराय होकर शिवकांती मिश्रा के पक्ष में वर्ष 2021 में बैनामा पंजीकृत करा दिया। दाखिल-खारिज भी हुआ, इसी के साथ इलाके के भूमाफिया अशोक शुक्ला और लाली की निगाह शिवकांती के प्लॉट पर जम गई थी।

दो पड़ोसी प्लॉटो को हथियाने के बाद धमकाया

शिवकांती मिश्रा का आरोप है कि, अशोक शुक्ला उर्फ लाली ने मोहल्ले के दो प्लॉटो को फर्जी कागजात के जरिए कब्जा करने के बाद उनके प्लॉट पर हक जताना शुरू कर दिया। विरोध किया तो कूटरचित दस्तावेज दिखाकर धमकाया और 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी। इंकार किया तो पुत्र को फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देकर किसी केशवलाल गुप्ता के जरिए रावतपुर थाने में बेटे केखिलाफ शिकायत दर्ज कराकर गिरोह के सदस्यों और महिलाओं के जरिए घेरना शुरू कर दिया बेटे के साथ अनहोनी की आशंका में शिवकांती ने लाली और उसके गुर्गे गोरे को 20 लाख रुपए बतौर रंगदारी अदा किये, लेकिन दोनों ने औने-पौने दाम में प्लॉट की रजिस्ट्री किसी शागिर्द के पक्ष में करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *