अमित गुप्ता
कानपुर में आयोजित 51वीं,उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम-परियोजना टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26) का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबले में केस्को की टीम ने मध्यांचल को हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। केस्को की टीम की तरफ से केस्को के एमडी आईएएस सैमुअल पॉल भी बल्लेबाजी करने उतरे और 20 बाल पर 14 रन बनाए। केस्को के विष्णु कुमार मैन आप द मैच चुने गए। पश्चिमांचल दूसरे व मध्यांचल की टीम तीसरे स्थान पर रही।

कानपुर 23 नवम्बर-2025, 51वीं,उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (सत्र 2025-26) का फाइनल मैच डी.ए.वी ग्राउंड पर केस्को एवं पश्चिमांचल की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केस्को की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये जिसमें मयुर तिवारी ने 27 बालों पर 30 रन,जय मेहरोत्रा नें 31 बालों पर 41 रन, विष्णु ने 25 बालों पर 37 रन तथा प्रबंध निदेशक केस्को श्री सैमुअल पॉल.एन जी ने भी 20 बालों पर 14 रन बनाये।लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमांचल की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी।इस प्रकार केस्को की टीम ने फाइनल मैच 30रनों से जीत कर ट्राफी अपने नाम की। मैन आफ द मैच केस्को के विष्णु कुमार तथा मैन आफ द टूर्नामेंट श्री मयूर तिवारी रहे।

आज खेले गये मैचों का स्कोर :-
फाइनल
स्थान-डी.ए.वी. ग्राउंड
टीम-केस्को बनाम पश्चिमांचल
केस्को-148/9
पश्चिमांचल-119/9
विजेता-केस्को
तीसरे व चौथे स्थान के लिए मैच
स्थान-डी.ए.वी. ग्राउंड
टीम-दक्षिणांचल बनाम मध्यांचल
मध्यांचल-144/9
दक्षिणांचल-140/8
मध्यांचल 4 रनों से विजयी
