वेद गुप्ता
कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र के मसवानपुर में स्थित मामा तालाब को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां की दीवारों पर महापुरुषों के चित्र उकेरे जाएंगे। लक्ष्मण झूले की तरह इसे बनाने की तैयारी की जा रही है। यह तालाब विकसित हुआ तो आसपास के करीब 14 जिलों के लोग यहां के आकर्षण को देखने के लिये आ सकते हैं। शनिवार को गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने यहां चल रहे विकास कार्यों को देखा और आठ से दस महीने में यहां का काम पूरा कर जनता को समर्पित करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ केडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे।
मामा तालाब मस्वानपुर का सात करोड़ से हो रहा विकास
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस दौरान कहा कि दिसंबर 2023 में केडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के साथ शिलान्यास पूजन उपरांत कार्य प्रारंभ कराकर,विकास के अद्भुत मॉडल को,आसपास के 16-17 जिलों में एकमात्र शहरी क्षेत्र का बेहतरीन खूबसूरत तालाब बनाने का संकल्प पूर्णता की ओर है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहले 5 करोड़ 10 लाख से विकास एवं अब पुनः 7 करोड़ 62 लाख रुपए (कुल ₹ 17 करोड़ 72 लाख रुपए) पास कराकर केडीए के माध्यम से योगी जी से,पूर्ण करवा रहा हूं। विधायक ने केडीए वीसी द्वारा, टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर,कार्य को तेजी से कराने के लिए उनका आभार भी जताया।

विधायक ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि प्राकृतिक जल संचयन एवं वाटर लेवल मेंटेन रहने और भूगर्भ जल को प्रदूषित होने से बचाकर,अपने छेत्र की आने वाली पीढ़ी को भी सुरक्षित करेंगे और क्षेत्र को भी, झूले-जिम तथा मॉर्निंग-इवनिंग वॉकर्स एवं महापुरुषों की प्रतिमा लगाकर तथा कन्याओं बेटों के विवाह हेतु,देखा-देखी का सुंदर स्थल,उपलब्ध कराएंगे।
आज केडीए वीसी एवं इंजीनियरों के साथ निरीक्षण
उक्त निरीक्षण में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी,केडीए वीसी श्री मदन सिंह गब्बर्याल,चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार, एक्ज़ीक्यूटीव इंजीनियर मयंक यादव, दीपक सिंह,मंडलअध्यक्ष दीपक शुक्ला,सर्वेश कटियार,अजय शुक्ला,अविरल मल्होत्रा आदि लोग मौजूद रहे
