निशंक न्यूज़
अमृतांश बाजपेई
बैंक लॉकर से चोरी हुए करोड़ों के ज़ेवर
किदवई नगर के बैंक ऑफ़ बड़ोदा का मामला
बैंक प्रबंधन पर मामला दर्ज
बैंक यानी भरोसे का वादा इसी उम्मीद से लोग अपनी जमा पूँजी सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बैंक में पैसे जमा कराते हैं या फिर लॉकर लेकर अपना क़ीमती सामान रखते हैं पर ज़रा सोचिए कि अगर आपकी सबसे भरोसेमंद जगह से आपकी जीवन भार की जमा पूँजी चोरी हो जाए तो क्या होगा… जी हाँ ऐसा ही मामला कानपुर के किदवई नगर स्थित बैंक ओफ़ बड़ोदा से सामने आ रहा है जहां एक युवती ने अपने घर के ज़ेवर बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखे थे पर शुक्रवार को जब वह बैंक ज़ेवर देखने पहुँची तो लॉकर से देड़ करोड़ के ज़ेवर ग़ायब थे।
बैंक प्रबंधन पर मुक़दमा दर्ज
देड़ करोड़ के ज़ेवर ग़ायब देख महिला हक्की बक्की रह गयी। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद फ़ोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मामले की जाँच कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि किसकी गलती से या लापरवाही से यह घटना हुई। क्यूँकि कुछ महीने पहले भी इसी बैंक से ज़ेवर लॉकर काट कर ज़ेवर चोरी हुए थे और इस बार फिर एक महिला के ज़ेवर चोरी होना बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कयी बड़े सवाल उठाता है।पीड़ित महिला की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिना चाभी खुल गया लॉकर
शुक्रवार को नौबस्ता बसंत विहार के रहने वाले सूर्य कुमार अवस्थी की पत्नी रामा अवस्थी किदवई नगर के K-ब्लॉक में बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचीं। यहां उनका लॉकर है। जैसे ही वह लॉकर चेक करने पहुंची तो उनके होश उड़ गए। हाथ लगाते ही बगैर चाबी के लॉकर खुल गया। इस बात की जानकारी उन्होंने बैंक कर्मचारियों की दी। लेकिन उन्हें सही रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सुचना दी।
लॉकर में पूरे परिवार के रखे थे जेवरात
जानकारी के अनुसार सूर्य कुमार अवस्थी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैं। उनकी पत्नी रामा अवस्थी अपनी बेटी श्रद्धा के साथ बैंक में लॉकर चेक करने गई थीं। लॉकर में हाथ लगाते ही वह अपने आप खुल गया। उसमें रखा 1.50 करोड़ का जेवरात गायब था। बेटी श्रद्धा ने मामले की जानकारी फौरन परिवार के लोगों को और नौबस्ता थाने में दी।
डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बैंक के लॉकर की जांच के लिए पुलिस और फोरेंसिक टीम को भेजा गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी बैंक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। लॉकर के नीचे खाली पर्स समेत अन्य सामान मिला है। इससे लगता है कि लॉकर काटकर जेवरात चोरी किए गए हैं।
पूरे जीवन की जमा पूँजी हुई चोरी
वहीं जेवरात के गायब होने की जानकारी मिलते ही सूर्य कुमार अवस्थी भी बैंक पहुंच गए। मामले में उन्होंने बैंक कर्मचारियों से बात की, लेकिन कर्मचारियों ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि पूरे जीवन की कमाई चली गई। कोई भी जिम्मेदार कुछ नहीं बता रहा है। अब तो बैंक पर भी भरोसा नहीं रहा। वहीं रामा और श्रद्धा ने बताया कि एक-एक टॉप्स तक लॉकर में रख दिया था। मुझे क्या मालूम था कि बैंक में लॉकर काटकर चोरी हो जाएगी।