श्मसान घाट में दिखी जनप्रतिनिधियों की गैर जिम्मेदारी

अोपी पाण्डेय।

अलीगढ़। प्रधानी में काम कराने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार भरपूर बजट देती है। जनता के हित के काम कराने के लिए प्रदेश सरकार विधायक निधि के नाम पर विधायकों को जनहित के कार्य कराने का पैसा आवंटित करती है। सांसद निधि तो है ही। जिसके माध्यम से सांसद एेसा कोई भी विकास कार्य करा सकता है जिससे आम जनता की समस्या का निराकरण हो सके और उसे मूलभूत सुविधा दिलायी जा सके। लेकिन अलीगढ़ में एक किशोरी के अंतिम संस्कार के समय एेसी स्थिति उत्पन्न हुई जो इस बात की चुगली कर रही थी कि जनपद के जनप्रतिनिधि जनता के प्रति गैर जिम्मेदराना रूख अपनाये है। हुआ यह कि श्मशान घाट में एक किशोरी का शव अंतिम संस्कार के लिया लाया गया था। घाट पर छाया का कोई स्थान न होने के कारण शव को जलाया गया इस बीच बारिश आ गयी जिसके चलते परिजनो को शव को बारिश से बचाने के लिए मोमिया तान कर युवती अंतिम संस्कार करना पड़ा। इस घटना का एक विडियो शोसल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसकी निशंक न्यूज पुष्टि नही करता है। लेकिन यह वीडियो जिम्मेदारो को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है।

पानी से बचाने के लिये अलीगढ़ में मोमिया तानकर शव का अंतिम संस्कार करते लोग।

शवदाह गृह में नहीं कोई छाया का स्थान

बताया गया है कि अलीगढ़ जिले के ब्लॉक जवाॅ तहसील गभाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तालेपुर में संजय शर्मा की सुपुत्री 19 वर्षीय पूजा शर्मा का अंतिम संस्कार खुले आसमान के नीचे बरसात के समय करने पर परिजन मजबूर हो गए। क्योंकि ग्राम तालेपुर में कहीं पर भी शमशानगृह का निर्माण नहीं था। अलीगढ़ जिले के ग्राम तालेपुर निवासी संजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री पूजा की कल शनिवार की शाम जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसका अंतिम संस्कार आज रविवार को सुबह 11:30 बजे ग्राम तालेपुर स्थित पंचायत घर के सामने शमशान गृह पर किया जा रहा था ।

तिरपाल तान कर किया गया युवती का अंतिम संस्कार

लोगों का कहना है कि युवती की चिता में आग लगाई ही गई थी कि बारिश होने लगी जिससे मृतका पूजा की चिता की आग बुझ गई, परिजनों द्वारा बड़ी मुश्किल से उसकी चिता को अग्नि दी गई । इसके बाद परिजनों ने कहीं से एक मोमिया की व्यवस्था की और तब तक इस मोमिया को चार से छह लोग चिता के ऊपर तानकर पकड़े रहे जब तक चिता ने दोबारा आग नहीं पकड़ ली। कई बार कोशिश करने के बाद बहुत ही मुश्किल से मृृतका पूजा की चिता को जलाया जा सका । इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोग जन प्रतिनिथियों की आलोचना करते रहे।

अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया

इस घटना से आहत कुछ लोगों ने बरसात के कारण चिता को बुझने से बचाने का वीडियो मंडल आयुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ प्रखर कुमार सिंह वी डी ओ जवाॅ अरविंद कुमार त्यागी ब्लॉक प्रमुख जवाॅ ठाकुर हरेंद्र सिंह को भेज कर आम लोगों की इस समस्या से अवगत कराया। कमिश्नर अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन मुख्य विकास अधिकारी आईएएस प्रखर कुमार सिंह ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर तत्काल शमशानगृह बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *