मेस्टन रोड विस्फोट में घायल की मौत, पुलिस ने तेज की गस्त

निशंक न्यूज।

कानपुर। पिछले दिनों मूलगंज थानाक्षेत्र के मेस्टन रोड में पटाखों से हुए विस्फोट में घायल अब्दुल की मंगलवार को लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो ई। घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे उपचार के लिये पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था।

दुकान के बाहर हुआ था विस्फोट

कानपुर के पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल।

जानकार सूत्रों की मानी जाए तो मेस्टन रोड पर पटाखों में विस्फोट की घटना प्लास्टिक की दुकान के बाहर हुआ था। यह दुकान अब्दुल की ही थी और वह यहां प्लास्टिक के खिलौने बेंचने के साथ ही पटाखों की भी अवैध बिक्री कर रहा था। घटना स्थल पर मिली दो स्कूटी में एक चोरी की थी और इस स्कूटी को चलाते हुए दुकान मालिक के भाई बिलाल की फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्रचलित हो रही थी। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को उपचार के लिये पीजीआई लखनऊ भेजा था। बताया गया है कि पीजीआई में उपचार के दौरान मंगलवार को दुकान मालिक अब्दुल की मौत हो गई। दो अन्य घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

दुकानदार के भाई को पकड़ा गया था

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो मौके पर मिली स्कूटी के चोरी की होने और दुकान मालिक के भाई बिलाल द्वारा इस स्कूटी को चलाने के फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस बिलाल की तलाश कर रही थी उसे पुलिस ने दबोच लिया है। उससे और गहराई से पूछताछ की जाती इसके पहले दुकान मालिक की लखनऊ में मौत हो गई।

संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई गई गस्त

विस्फोट में घायल एक दुकानदार की मौत होने की खबर लगने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार के निर्देश पर तुरंत ही मूलगंज कोतवाली तथा अनवरगंज थानाक्षेत्र के अलावा अन्य अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई। एलआईयू की जिम्मेदारी निभा रहे एडीसीपी महेश कुमार अपने संपर्क सूत्रों के माघ्यम से घनी बस्तियों में सक्रिय रहे। यहां पुलिस के खुफिया संजाल को बिछाया गया। पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि त्योहारों पर भीड़ तथा अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर क्षेत्रों में पुलिस गस्त लगातार जारी रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *