भाई भाई के झगड़े में छोटे की गई जान

0
50
मृतक दीपक

निशंक न्यूज़ ।

महेश सोनकर।

कानपुर

सबसे बड़े भाई ने सूजे से हत्या करने की बात बताई

बर्फ की दुकान को लेकर कई सालों से चले आ रहे झगड़े ने एक भाई की जान ले ली। बड़े भाई ने छोटे भाई से लड़ाई झगड़े में बर्फ तोड़ने वाला सूजा सीने पर घोंप दिया जिससे छोटे भाई की मौके पर मौत हो गई। आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पाकर पत्नी मौके पर पहुंची तो पति को मृत पाकर रोना पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस की सतर्कता से घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतक के सबसे बड़े भाई बउआ राजपूत ने बताया कि चार भाइयों में मृतक (30) दीपक राजपूत तीसरे नंबर का था। वह सभी भाई अपने अपने घर में अलग रहते हैं। उनके पिता और मां की मृत्यु हो चुकी है।। रावतपुर थाना क्षेत्र के बकरमंडी एकता स्वीट हाउस के सामने फुटपाथ पर लगभग 30 वर्षों से बर्फ की दुकान लगती है। मृतक दीपक और विष्णु में दुकान को लेकर कई सालों से झगड़ा चल रहा था। आज देर रात विष्णु और भाई दीपक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें भाई विष्णु ने बर्फ तोड़ने वाला सूजा दीपक के बाएं सीने में घोंप दिया जिससे दीपक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक की पत्नी सीमा ने बताया कि वह 6 माह की गर्भवती है। उसके डेढ़ साल का एक बेटा राघव है। वह घर में थी तभी किसी ने बताया कि विष्णु ने उसके पति के सूजा घोंप दिया है। वह रोती बिलखती मौके पर पहुंची तब तक पति की मौत हो चुकी थी।

वही रावतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी